• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Forest fire spread in Uttarakhand, Forest Department will take help of Air Force
Written By एन. पांडेय
Last Modified: शनिवार, 16 अप्रैल 2022 (20:52 IST)

उत्तराखंड के जंगलों में फैली आग, वायुसेना की मदद लेगा वन विभाग

उत्तराखंड के जंगलों में फैली आग, वायुसेना की मदद लेगा वन विभाग - Forest fire spread in Uttarakhand, Forest Department will take help of Air Force
देहरादून। उत्तराखंड के जंगलों में तेजी से फैली आग को काबू करने के लिए वन विभाग ने हाई अलर्ट जारी किया है। सभी प्रभागीय वन अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने और क्रू स्टेशन पर क्रू समन्वय बनाए रखने को कहा गया है।
 
आग बुझाने के लिए अब विभाग की वायुसेना की मदद लिए जाने की भी तैयारी है। इससे पहले राज्य आपदा मोचन बल से भी मदद विभाग लेता आ रहा है। ग्रामीणों और वन पंचायतों से भी आग बुझाने में सहयोग लिया जा रहा है। मौसम के मिजाज को देखते हुए आने वाले कुछ दिनों में मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली जिलों में तमाम स्थानों पर जंगलों के सुलगने की खबरें आ रही हैं। यहां जरूरत पड़ने पर एसडीआरएफ की मदद ली जा रही है।
 अकेले अल्मोड़ा जिले में इस फायर सीजन में वनाग्नि की 100 से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें 250 हेक्टेयर जंगल जलकर राख हो चुका है।
 
कोसी कस्बे के पास का जंगल देर रात से धधक रहा है। इसके अलावा कसार देवी, करबला और सिटौली के जंगल भी धू-धू कर जल रहे हैं। द्वाराहाट रेंज में तो वनाग्नि से पशुहानि भी हो चुकी है।
अधिकारियों का कहना है कि बीते दिनों बारिश होने के बाद जंगलों में आग की घटनाएं कुछ कम हुईं, लेकिन गर्मी बढ़ते ही एक बार फिर आग की घटनाएं बढ़ने लगी हैं।
ये भी पढ़ें
हिंसा को लेकर PM मोदी पर विपक्षी दलों का हमला, खामोशी पर उठाए सवाल...