दिल्ली के न्यू बोर्न बेबी केयर अस्पताल में आग, 7 बच्चों की मौत
बताया जा रहा है कि न्यू बोर्न बेबी केयर अस्पताल में रात करीब 11.32 पर आग लग गई। फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। अन्य लोगों की मदद से बच्चों को अस्पताल से बाहर निकाला गया और दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार, हादसे के बाद 12 बच्चों को रेस्क्यू किया गया, इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि इलाज के दौरान इनमें से 7 की मौत हो गई, और 5 अन्य अस्पताल में भर्ती हैं।
पुलिस ने बताया कि अस्पताल के मालिक की पहचान नवीन किची के तौर पर की गई है और उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू की जा रही है। दिल्ली पुलिस और अग्निशमन सेना के अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि आग किस कारण लगी।
कृष्णा नगर में 3 की मौत : पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में शनिवार देर रात एक आवासीय इमारत में भीषण आग लग जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि हमें कृष्णा नगर में देर रात दो बजकर 35 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। सुबह सात बजकर 20 मिनट पर आग पर काबू पाया गया। दमकल की कुल पांच गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।
Edited by : Nrapendra Gupta