जयपुर में कुत्तों का फिर हमला, 9 साल के मासूम को किया बुरी तरह जख्मी
राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बार फिर कुत्तों के हमले में एक 9 साल का मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया है। कुत्तों ने मासूम के शरीर को करीब 40 जगह से नोंच खाया। इस दिल दहलाने वाली घटना का वीडियो भी सामने आया है। हालांकि इससे पहले भी 2 बच्चों पर कुत्तों ने हमला किया था, इनमें से एक की मौत भी हो चुकी है।
खबरों के अनुसार, यह दिल दहलाने वाली घटना 19 मई की है, जो कि जयपुर की राधा निकुंज कॉलोनी की है। यहां दोपहर में जब यह मासूम खेलकर घर से निकला तो अचानक 6 कुत्तों ने हमला कर दिया। इस दौरान कुत्तों ने मासूम को करीब 40 जगहों से जख्मी कर दिया।
इस बीच मासूम जान बचाने के लिए दौड़ता रहा। बाद में बच्चे की चीख-पुकार सुनकर कुछ महिलाओं ने मौके पर पहुंचकर बच्चे की जान बचा ली। हैरानी की बात यह है कि कुत्ते पहले भी इस कॉलोनी में एक बच्चे को मार चुके हैं।
गौरतलब है कि बार-बार शिकायत के बाद भी निगम कुत्तों को नहीं पकड़ रहा है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद कॉलोनी में रहने वाले अन्य बच्चों में भय का माहौल है।