• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. disha naik first airport woman fire fighter
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 नवंबर 2023 (12:32 IST)

दिशा नाइक बनीं भारत की पहली एयरपोर्ट महिला फायर फाइटर

disha naik
Disha Naik : उत्तरी गोवा में मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (MIA) से संबद्ध दिशा नाइक क्रैश दमकल वाहन संचालित करने वाली भारत की पहली प्रमाणित महिला अग्निशामक बन गई हैं।
 
'जीएमआर गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड' (GGIAL) द्वारा प्रबंधित हवाई अड्डे के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह हवाईअड्डा बचाव और अग्निशमन के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।
 
हवाई अड्डे की 'एयरोड्रम रेस्क्यू एंड फायरफाइटिंग' (ARFF) इकाई में एक समर्पित अग्निशामक नाइक ने यह उपलब्धि हासिल करके लैंगिक मानदंडों को तोड़ दिया।
 
उन्होंने कहा कि नाइक की यात्रा उनके अटूट दृढ़ संकल्प और व्यापक प्रशिक्षण का प्रमाण है, जो जीजीआईएएल द्वारा समर्थित सशक्तीकरण और समान अवसर की भावना का प्रतीक है।
 
जीजीआईएएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आर. वी. शेषन ने कहा कि वे अपने कर्मचारियों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने और बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
 
उन्होंने कहा कि हम सीखने की एक ऐसी संस्कृति बनाने में विश्वास करते हैं जो हमारे कर्मचारियों को फलने-फूलने में मदद करती है और यह सुनिश्चित करती है कि वे तेजी से बदलते कारोबारी माहौल में आगे बने रहें।
ये भी पढ़ें
बॉयफ्रेंड के फोन में 13000 न्यूड फोटो देखकर प्रेमिका के उड़े होश