सीआरपीएफ जवान ने ली चार साथियों की जान
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में एक सीआरपीएफ कर्मी ने अपने सहकर्मियों पर शनिवार को गोलीबारी शुरू कर दी। इसमें दो सब-इंस्पेक्टर सहित चार सीआरपीएफ कर्मियों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस उपमहानिरीक्षक (दंतेवाड़ा रेंज) सुंदरराज पी ने रायपुर में बताया कि बीजापुर के बासागुडा थाना क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 168वें बटालियन के शिविर में शाम पांच बजे यह घटना हुई।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक सूचना के मुताबिक कांस्टेबल सनत कुमार ने अपनी सर्विस राइफल एके 47 से कथित तौर पर गोली चलानी शुरू कर दी। इस घटना में चार कर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।
डीआईजी ने बताया कि इस घटना में मारे गए चार में से तीन कर्मी कुमार के सीनियर थे। मृत कर्मियों की पहचान सब-इंस्पेक्टर वीके शर्मा, मेघ सिंह, सहायक एसआई राजवीर सिंह और कांस्टेबल शंकर राव के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि घटना में एएसआई गजानंद जख्मी हो गए।
अधिकारी के मुताबिक शवों और घायल एएसआई को छह बजे बसागुड से बीजापुर ले जाया गया। घायल और शव को रायपुर पहुंचाने के लिए एक एमआई 17 हेलीकॉप्टर भेजा गया।
अधिकारियों के मुताबिक कुमार को शिविर में मौजूद अन्य सहकर्मियों ने तुरंत पकड़ लिया। इस घटना के पहले जवानों के बीच कथित तौर पर विवाद हुआ था। राज्य में नक्सल विरोधी अभियान को देखते हुए सीआरपीएफ की तैनाती की गई है। (भाषा)