• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. emergency landing of Devendra Fadanvees helicopter
Written By
Last Modified: मुंबई , शनिवार, 9 दिसंबर 2017 (15:56 IST)

आपात स्थिति में उतरा फड़णवीस का हेलीकॉप्टर

आपात स्थिति में उतरा फड़णवीस का हेलीकॉप्टर - emergency landing of Devendra Fadanvees helicopter
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस को लेकर औरंगाबाद जा रहे एक हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने के तुरंत बाद शीघ्र उतरना पड़ा। ऐसा वस्तुत: ओवरलोडिंग की वजह से करना पड़ा। पुलिस ने बताया कि निजी हेलीकॉप्टर ने एक यात्री और कुछ सामान को उतारने के बाद एकबार फिर सफलतापूर्वक उड़ान भरी।
 
यद्यपि पुलिस ने हेलिकॉप्टर की फोर्स लैंडिंग के कारण नहीं बताए, लेकिन एक उड्डयन विशेषज्ञ ने कहा कि एक यात्री का उतरना और कुछ सामान को उतारने को हेलीकॉप्टर के अधिकतम भार वहन करने की क्षमता से जोड़ा जा सकता है।
 
एक अधिकारी ने कहा कि चूंकि हेलीकॉप्टर उड़ान भरने के लिए जरूरी ऊंचाई हासिल करने में सक्षम नहीं था तो कुछ सामान भी उतारा गया। यह बड़ा मुद्दा नहीं है। मुख्यमंत्री ने उसी हेलीकॉप्टर से उड़ान भरी और कार्यक्रम के अनुसार औरंगाबाद में सभी कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
 
हेलीकॉप्टर को उतारने की यह घटना फड़णवीस से संबंधित घटनाओं की कड़ी में ताजा घटना है। गत सात जुलाई को मुंबई के निकट अलीबाग से एक हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने से पहले फड़णवीस हेलीकॉप्टर के टेल रोटर से चोट लगने से बाल-बाल बच गए थे जब पायलट ने गलती से मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर में बैठने से पहले ही इंजन को शुरू कर दिया था।
 
गत 25 मई को फड़णवीस को लेकर जा रहे एक हेलीकॉप्टर का रोटर बिजली के तार से उलझ गया था और लातूर जिले में निलंगा से उड़ान भरने के दौरान इसकी क्रैश लैंडिंग हुई थी।
 
गत 10 मई को फड़णवीस को नागपुर लेकर जाने वाला एक हेलीकॉप्टर गढचिरौली में पिकअप लोकेशन पर पहुंचने से पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
वोडाफोन ने पेश किया धमाकेदार प्लान, मिलेगी मुफ्त रोमिंग