Video : सांप को मुंह से सांस देकर पुलिसकर्मी ने बचाई जान, वायरल हुआ वीडियो
CPR to snake viral video : सांप से हर कोई घबराता है। चाहे वह जहरीला हो या न हो। उसे देखकर लोग दूर भागने लगते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जो हैरान करने वाला है। इसमें एक जहरीले सांप को पुलिसकर्मी ने मुंह से सांस देकर बचाया। अब पुलिसकर्मी की बहादुरी और इंसानियत की हर कोई प्रशंसा कर रहा है। ट्विटर अकाउंट @anwar0262 पर ने इस वीडियो को पोस्ट किया है। इसमें भारतीय पुलिसकर्मी एक सांप (CPR to snake viral video) की जान बचाते दिख रहा है। वो एक सांप को CPR देता नजर आ रहा है।
कहां का है वीडियो : यह वीडियो मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम का है। जानकारी के अनुसार सांप कीटनाशक के पानी में गिर गया था, जिसकी वजह से वो बेहोश हो गया। तब वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी, अतुल शर्मा ने उनके मुंह में हवा भरी और जान बचाई। मीडिया खबरों के मुताबिक ये एक रैट स्नेक या धमन सांप है। कुछ देर बाद सांप को होश आ जाता है और वो वहां से रेंगते हुए चला जाता है।
सीपीआर का अर्थ होता है Cardiopulmonary Resuscitation. ये एक इमर्जेंसी प्रक्रिया है, जिसके जरिए जान बचाई जा सकती है। जब दिल अचानक से धड़कना बंद कर दे, तो सीने को दोनों हाथों से दबाकर, और मुंह से मुंह सटाकर मरीज को आर्टीफिशियली ऑक्सीजन सप्लाई दिया जाता है, जिससे दिल फिर से धड़कने लगे।
क्या है वीडियो में : वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पुलिसकर्मी सांप के मुंह को अपने हाथ में पकड़ा है और दूसरे हाथ से उसके शरीर को पकड़े हुए है। सांप के सीने को अपने कान से लगाकर उसकी धड़कन सुनने की कोशिश कर रहा है। फिर वो सांप के मुंह से मुंह सटाकर उसके अंदर हवा भरता है।
सांप बिलकुल निर्जीव लग रहा है, वो कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है। पुलिसकर्मी उसके सीने को दबाता है, फिर मुंह में हवा भरता है। फिर वो सांप के ऊपर पानी डालता है। पुलिसकर्मी का नाम अतुल शर्मा बताया जा रहा है।