शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Congress third guarantee in Karnataka, 10 kg rice free to every poor
Written By
Last Updated : सोमवार, 3 अप्रैल 2023 (14:24 IST)

कर्नाटक में कांग्रेस की तीसरी गारंटी, हर गरीब को 10 किलो चावल मुफ्त

कर्नाटक में कांग्रेस की तीसरी गारंटी, हर गरीब को 10 किलो चावल मुफ्त - Congress third guarantee in Karnataka, 10 kg rice free to every poor
बेंगलुरु। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही कांग्रेस ने ‘अन्न भाग्य’ योजना के तहत बीपीएल (गरीबी रेखा के नीचे के) परिवार के हर सदस्य को प्रतिमाह मुफ्त 10 किलोग्राम चावल देने की अपनी तीसरी ‘गारंटी’ की शुक्रवार को घोषणा की।
 
कांग्रेस पहले ही दो गारंटियों की घोषणा कर चुकी है, जो उसने सत्ता में आने पर पूरा करने का वादा किया है। इनमें ‘गृह ज्योति योजना’ के तहत हर परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली और ‘गृह लक्ष्मी योजना’ के तहत महिला प्रधान परिवार को 2,000 रुपए की सहायता शामिल है।
 
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार और विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने यहां तीसरी गारंटी की घोषणा की। शिवकुमार ने कहा कि कर्नाटक से भूख मिटाने के लिए बीपीएल कार्ड धारक परिवारों के हर सदस्य को प्रतिमाह मुफ्त 10 किलोग्राम चावल देने की अन्न भाग्य गारंटी की घोषणा करते हुए हमें खुशी हो रही है।
 
उन्होंने कहा कि ‘अन्न भाग्य योजना’ खाद्य सुरक्षा कानून के तहत मुफ्त अनाज देने के लिए सिद्धारमैया की अगुवाई वाली पिछली कांग्रेस पार्टी सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना थी, जिससे राज्य में लाखों परिवार लाभान्वित हुए।
 
उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तब 7 किलोग्राम अनाज दिया जाता था, लेकिन भाजपा सरकार ने उस राशन को घटाकर 5 किलोग्राम कर दिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि लेकिन इस बार, कांग्रेस मुफ्त 10 किलोग्राम चावल देगी। यह हमारी तीसरी गारंटी है।
 
सिद्धारमैया ने कहा कि अगले चुनाव में कांग्रेस पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने एवं सत्ता में उसके आने के साथ ही हम अन्न भाग्य योजना के तहत राज्य में बीपीएल कार्ड धारक गरीब परिवार के हर सदस्य को मुफ्त 10 किलोग्राम चावल देंगे।
(भाषा) Edited by: Vrijendra Singh Jhala