• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Congress leader arrested for sharing fake photo of Ram temple priest
Written By
Last Updated :अहमदाबाद , मंगलवार, 12 दिसंबर 2023 (23:13 IST)

राम मंदिर के पुजारी की फर्जी तस्वीर साझा करने के आरोप में कांग्रेस नेता गिरफ्तार

राम मंदिर के पुजारी की फर्जी तस्वीर साझा करने के आरोप में कांग्रेस नेता गिरफ्तार - Congress leader arrested for sharing fake photo of Ram temple priest
Congress leader arrested : सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक तस्वीर साझा करने और यह दावा करने के आरोप में कांग्रेस (Congress) नेता हितेंद्र पीथडिया को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया कि तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर (Ram temple) का पुजारी है।
 
प्रदेश कांग्रेस की वेबसाइट के अनुसार पीथडिया पार्टी की अनुसूचित जाति इकाई के अध्यक्ष हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय नेता वैभव मकवाना की शिकायत के आधार पर अहमदाबाद शहर पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने वेजलपुर इलाके के निवासी पीथडिया को गिरफ्तार किया। साइबर अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त अजीत राजियन ने कहा कि मामले में जांच जारी है।
 
कांग्रेस नेता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 295ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना), 509 (किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से कहा गया शब्द, हाव-भाव या कृत्य) और 469 (प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जालसाजी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
 
शिकायत में कहा गया है कि पीथडिया ने 'एक्स' पर एक आपत्तिजनक तस्वीर साझा की और दावा किया कि तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति मोहित पांडे है जिसे हाल ही में अयोध्या में राम मंदिर के पुजारी के रूप में नियुक्त किया गया है। प्राथमिकी में मकवाना के हवाले से कहा गया है कि जब मैंने पोस्ट में दावे की जांच की तो मैंने पाया कि पोस्ट जानबूझकर पांडे जैसे दिखने वाले एक व्यक्ति की तस्वीर का उपयोग करके बनाई गई थी।
 
इस फर्जी पोस्ट को हिन्दू संतों की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने और हिन्दुओं की भावनाओं को आहत करने के इरादे से साझा किया गया था। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि आरोपी ने एक महिला की जानकारी के बिना और यह जानते हुए भी कि इससे उसकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचेगा, उसकी अश्लील तस्वीर साझा की।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
EC ने तेलंगाना के डीजीपी का निलंबन किया रद्द, भविष्य में नहीं दी जाएगी चुनाव ड्यूटी