EC ने तेलंगाना के डीजीपी का निलंबन किया रद्द, भविष्य में नहीं दी जाएगी चुनाव ड्यूटी
नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अंजनी कुमार का निलंबन रद्द कर दिया है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार कुमार द्वारा बिना शर्त माफी मांगने के बाद उनका निलंबन रद्द किया गया है।
राज्य विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी रहने के दौरान कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रमुख (अब मुख्यमंत्री) ए. रेवंत रेड्डी से एक गुलदस्ते के साथ मुलाकात करने के बाद कुमार को 3 दिसंबर को निलंबित कर दिया गया था। कड़ी कार्रवाई करते हुए निर्वाचन आयोग ने कहा था कि उन्होंने (कुमार ने) आदर्श आचार संहिता के साथ-साथ सेवा आचरण नियमों का भी उल्लंघन किया है और कनिष्ठ अधिकारियों के लिए एक खराब उदाहरण स्थापित किया है।
सूत्रों ने कहा कि राज्य सरकार ने आयोग से कुमार का निलंबन रद्द करने का अनुरोध किया था, क्योंकि उन्होंने बिना शर्त माफी मांगी थी और अपनी गलती स्वीकार की थी। उन्होंने कहा कि तेलंगाना सरकार शीर्ष पुलिस अधिकारी को चेतावनी देगी और उन्हें भविष्य में कोई चुनाव ड्यूटी नहीं देगी।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta