गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Charge sheet against P. Chidambaram's wife
Written By
Last Modified: शनिवार, 12 जनवरी 2019 (13:29 IST)

पी. चिदंबरम की पत्नी को बड़ा झटका, चिट फंड घोटाले में चार्जशीट दायर

पी. चिदंबरम की पत्नी को बड़ा झटका, चिट फंड घोटाले में चार्जशीट दायर - Charge sheet against P. Chidambaram's wife
कोलकाता। करोड़ों रुपए के शारदा चिट फंड घोटाले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री मंत्री पी. चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम के खिलाफ पश्चिम बंगाल के बहसात की अदालत में शुक्रवार को नया आरोप पत्र दायर किया।


सीबीआई के दो अधिकारी आज उत्तर 24 परगना जिले के बहसात में स्थित अदालत पहुंचे और श्रीमती चिदम्बरम तथा इसी घोटाले में संलग्नता को लेकर एक अन्य कंपनी के खिलाफ 150 पन्नों का नया आरोप पत्र दाखिल किया। सीबीआई के आरोप पत्र के अनुसार श्रीमती चिदंबरम ने अलग-अलग समय पर एक करोड़ 43 लाख रुपए लिए थे। सीबीआई ने दस्तावेजों के लेनदेन की भी बात कही।

सूत्रों ने बताया कि सीबीआई जांच के दौरान कई बार श्रीमती चिदंबरम को नोटिस भेजा गया और उनके बयान दर्ज किए। पूछताछ के दौरान माना कि उन्होंने मामले के संबंध में कानूनी परामर्श देने के लिए पैसे लिए थे, लेकिन सीबीआई अधिकारियों का मानना है कि इतने पैसे परामर्श के लिए नहीं दिए जा सकते हैं।

सीबीआई के पास सबूत है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री महंत सिंह की पूर्व पत्नी मनोरंजना सिंह ने शारदा समूह के मालिक सुदीप्तो सेन को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड तथा कंपनी रजिस्ट्रार जैसी विभिन्न एजेंसियों द्वारा जांच को प्रभावित करवाने के लिए पेशे से वकील श्रीमती चिदंबरम से मिलवाया था। इसके बदले श्रीमती चिदंबरम ने 2010-12 के दौरान शारदा समूह से 1.4 करोड़ रुपए लिए थे। 
ये भी पढ़ें
नितिन गडकरी ने कहा- जो कहा वो किया, जो किया वो आपके सामने है...