असम सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने बांटे 35,770 छात्रों को स्कूटर, जानें क्यों
गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने 12वीं कक्षा की राज्य बोर्ड परीक्षा कम से कम 60 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं और 75 फीसदी अंकों से उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को गुरुवार को स्कूटर वितरित किए।
साहित्यकार और भाषाविद् डॉ. बाणीकांत काकति की याद में 2023 स्थापित इस पुरस्कार योजना के तहत 35,770 छात्रों को दोपहिया वाहन बांटे गए। इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाना राज्य सरकार की प्रतिबद्धताओं में से एक रहा है। (भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta