कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती को लेकर ओवैसी ने कसा सरकार पर तंज
हैदराबाद। कॉर्पोरेट टैक्स में कमी किए जाने को लेकर हैदराबाद के सांसद तथा मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर सवाल उठाया कि भारी बेरोजगारी व आर्थिक संकट के बीच टैक्स में कमी किए जाने से किसे राहत मिलेगी? राहत का ज्यादा जरूरत कामकाजी लोगों को है या उद्योगपतियों को?
उन्होंने ने अपने ट्वीट में लिखा, 'गरीबों को लूटो, अमीरों को दो इनाम।' कर्ज में डूबे किसानों और बेरोजगार युवकों को एजुकेशन लोन खुद ही अदा करने को कहा जा रहा है इसके उलट कॉर्पोरेट जगत को दिया गया लोन माफ किया जा रहा है। मोदी सरकार ने शुक्रवार को अर्थव्यवस्था को मंदी से उबारने के लिए 1.45 लाख करोड़ रुपए के प्रोत्साहन की घोषणा की है।
मंदी को लेकर ओवैसी पहले भी मोदी सरकार को घेर चुके हैं और उन्होंने कहा था कि मोदी आर्थिक संकट, गरीबी और बेरोजगारी जैसे मसलों से ध्यान हटाने के लिए 'गाय' और 'ओम' के बारे में बातें करते हैं। उन्होंने मोदी के बयान पर यह पलटवार किया था कि कुछ लोगों को 'गाय' और 'ओम' शब्द सुनकर करंट लगता है।