• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Alpassi Arattu Procession, Thiruvananthapuram international airport to be closed for 5 hours
Written By
Last Modified: मंगलवार, 1 नवंबर 2022 (14:33 IST)

रनवे पर जुलूस, भगवान विष्णु के ‘स्नान’ के लिए एयरपोर्ट बंद

रनवे पर जुलूस, भगवान विष्णु के ‘स्नान’ के लिए एयरपोर्ट बंद - Alpassi Arattu Procession, Thiruvananthapuram international airport to be closed for 5 hours
तिरुवनंतपुरम। तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ‘भगवान विष्णु को स्नान कराने’ के लिए रनवे से गुजरने वाले जुलूस के कारण मंगलवार दोपहर को 5 घंटे के लिए अपनी उड़ान सेवाओं को रोकेगा।
 
हवाई अड्डा मशहूर पद्मनाभ स्वामी मंदिर की सदियों पुरानी इस परंपरा के लिए हर साल 2 बार अपनी उड़ानों के कार्यक्रम में परिवर्तन करता है। मंदिर का यह जुलूस यहां रनवे के पास से गुजरता है।
 
मंदिर के अरट्टू जुलूस के साथ ही मंगलवार को अलपसी उत्सव संपन्न हो जाएगा। हवाई अड्डा प्राधिकारियों ने यहां बताया कि उड़ान सेवाएं शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक 5 घंटे के लिए निलंबित रहेगी। इस परंपरा के लिए हवाई अड्डे को बंद करने की यह प्रथा दशकों से चली आ रही है और पिछले साल अडानी समूह द्वारा इस हवाई अड्डे का प्रबंधन अपने हाथ में लेने के बावजूद भी यह रुकी नहीं है।
 
हवाई अड्डा प्रबंधन ने यहां एक बयान में कहा, 'अलपसी अरट्टू जुलूस के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे से गुजरने के लिए श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर की सदियों पुरानी परंपरा के सुचारू संचालन के वास्ते उड़ान सेवाएं एक नवंबर 2022 को शाम चार बजे से रात नौ बजे तक स्थगित रहेंगी।'
 
मंदिर की परंपरा के अनुसार, मंदिर के देवताओं की प्रतिमाओं को साल में दो बार स्नान के लिए समुद्र में ले जाया जाता है जो हवाई अड्डे के पीछे है। 1992 में हवाई अड्डे के बनने से पहले से ही यह जुलूस इस मार्ग से गुजरता रहा है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
सायबर स्पेस का उपयोग सुरक्षा मापदंडों को ध्यान में रखकर करें : डॉ. वरुण कपूर