मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. listing of hyundai share in indian share market
Last Modified: मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024 (10:43 IST)

हुंडई मोटर्स के शेयर ने निवेशकों को किया निराश, जानिए कितनी गिरावट के साथ हुई लिस्टिंग?

हुंडई मोटर्स के शेयर ने निवेशकों को किया निराश, जानिए कितनी गिरावट के साथ हुई लिस्टिंग? - listing of hyundai share in indian share market
Hyundai share listing : दक्षिण कोरियाई वाहन विनिर्माता हुंडई की भारतीय इकाई हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड का शेयर मंगलवार को 1,960 रुपए के निर्गम मूल्य के मुकाबले एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बाजार में सूचीबद्ध हुआ।
 
बीएसई पर शेयर 1,931 रुपए पर सूचीबद्ध हुआ, जो निर्गम मूल्य से 1.47 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता है। बाद में शेयर में कुछ सुधार हुआ और यह 0.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,968.80 रुपए के उच्च स्तर पर पहुंच गया। शेयर में फिर से 0.74 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 1,945.40 रुपए पर कारोबार कर रहा था।
 
एनएसई पर शेयर की शुरुआत 1.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,934 रुपए पर हुई। सुबह 10:40 बजे शेयर में फिर से 3.82 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 1,885 रुपए पर कारोबार कर रहा था। कंपनी का बाजार मूल्यांकन शुरुआती कारोबार में 1,57,807.67 करोड़ रुपए रहा।
 
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की (एचएमआईएल) के 27,870 करोड़ के आईपीओ के लिए 1,865-1,960 रुपए प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था।
ये भी पढ़ें
कश्मीर में CIK का बड़ा ऑपरेशन, नए आतंकी समूह TLM के भर्ती मॉड्यूल का भंडाफोड़