शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 6 people die from poisonous gas
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 मार्च 2019 (16:57 IST)

जहरीली गैस से 6 लोगों की मौत, सेप्टिक टैंक की कर रहे थे सफाई

जहरीली गैस से 6 लोगों की मौत, सेप्टिक टैंक की कर रहे थे सफाई - 6 people die from poisonous gas
चेन्नई। तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले में श्रीपेरूम्बुदूर के समीप नीमिल गांव में मंगलवार को एक सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आकर 6 लोगों की मौत हो गई। इन लोगों को इमारत के मालिक ने टैंक की सफाई के लिए काम पर लगाया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस मुख्यालय को मिली रिपोर्टों के अनुसार टैंक की सफाई के लिए पहले चार लोग भीतर गए और जब वे काफी देर तक बाहर नहीं आए तो दो अन्य मजदूर उनका हालचाल जानने भीतर गए लेकिन वे भी बाहर नहीं आए। इसके बाद दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी गई और विभाग के कर्मचारियों ने टैंक के भीतर से इन लोगों के शव बाहर निकालकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया।

इनमें से तीन लोग एक ही परिवार के थे। इन लोगों को इमारत के मालिक कृष्णामूर्ति ने टैंक की सफाई के लिए काम पर लगाया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें
बाजार में बहार, सेंसेक्‍स ने लगाई छलांग, निफ्टी भी उछला