शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Agitation of competitive students ends in Prayagraj
Last Modified: प्रयागराज , शुक्रवार, 15 नवंबर 2024 (17:37 IST)

Prayagraj में प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन खत्‍म, UPPSC ने घोषित की परीक्षा की नई तारीख

Prayagraj में प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन खत्‍म, UPPSC ने घोषित की परीक्षा की नई तारीख - Agitation of competitive students ends in Prayagraj
UPPSC PCS Exam : पीसीएस (प्री) की परीक्षा एक ही दिन कराने के निर्णय के अगले दिन शुक्रवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने इस परीक्षा की नई तिथि घोषित की। इस बीच पुलिस ने कहा कि छात्रों ने 11 नवंबर से चल रहा अपना आंदोलन समाप्त कर दिया।
 
हालांक 10-15 लोग अब भी आयोग के सामने धरने पर बैठे हैं। पुलिस का कहना है कि ये कौन लोग हैं, इसका वह पता लगाएगी। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी-सिविल लाइंस) श्यामजीत सिंह ने कहा कि छात्र नेता पंकज पांडेय ने औपचारिक तौर पर आंदोलन समाप्त करने की घोषणा कर दी है, लेकिन कुछ लोग अब भी आयोग के समक्ष बैठे हुए हैं। उन्होंने कहा कि ये कौन लोग हैं, इसका पता लगाया जा रहा है।
छात्र नेता पंकज कुमार पांडेय ने कहा, सरकार ने एक मांग मान ली है और दूसरी मांग में 90 प्रतिशत हमारा काम हो चुका है। वह (शेष कार्य) समिति की रिपोर्ट आने पर होगा। रिपोर्ट आने के बाद हम उस पर विचार करेंगे। आज हमने आंदोलन समाप्त कर दिया है और धरना स्थल खाली कर दिया है।
उन्होंने कहा, हमने सभी छात्रों से घर जाकर पढ़ाई करने को कह दिया है। अब कोई भी छात्र यहां नहीं रुकेगा। पीसीएस प्री परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है और हमें उम्मीद है कि आरओ-एआरओ की जो भी तिथि घोषित होगी, वह भी पीसीएस जैसी होगी। पांडेय ने कहा, अब यहां जो भी रुक रहा है, वह व्यक्तिगत तौर पर अपने ढंग से विरोध करने के लिए रुका है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
LIVE: कांग्रेस नेता कन्हैया के विवादित बोल, डिप्टी सीएम फडणवीस की पत्नी पर ये क्या बोल गए