मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. केरल के सीएम विजयन व माकपा के 6 मंत्री मुकाबले में, वित्तमंत्री इसाक को नहीं मिला टिकट
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 मार्च 2021 (17:18 IST)

केरल के सीएम विजयन व माकपा के 6 मंत्री मुकाबले में, वित्तमंत्री इसाक को नहीं मिला टिकट

Pinarayi Vijayan | केरल के सीएम विजयन व माकपा के 6 मंत्री मुकाबले में, वित्तमंत्री इसाक को नहीं मिला टिकट
तिरुवनंतपुरम। केरल में सत्तारूढ़ माकपा ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और उनके मंत्रिमंडल के 6 सहयोगियों को 6 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मुकाबले में उतारा है जबकि वित्तमंत्री थॉमस इसाक को इस बार टिकट नहीं दिया है। 
माकपा ने बुधवार को अपने 83 उम्मीदवारों की सूची जारी की। इसमें माकपा समर्थित 9 निर्दलीय उम्मीदवार भी हैं। 2 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा बाद में की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा, श्रममंत्री टीपी रामकृष्णन, बिजली मंत्री एमएम मणि, देवस्वओम मंत्री कडाकमपल्ली सुरेंद्रन, मत्स्य मंत्री मर्सीकुट्टी अम्मा और स्थानीय स्वशासन मंत्री ए.सी. मोईद्दीन फिर से किस्मत आजमाएंगे।
विजयन कन्नूर जिले में धर्मादम निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। 5 मंत्रियों को टिकट देने से इंकार किया गया, क्योंकि पार्टी ने 2 बार चुनाव जीत चुके नेताओं को इस बार नहीं उतारने का फैसला किया। इन मंत्रियों में टीएम थॉमस इसाक, ईपी जयराजन, आर. रवीन्द्रनाथ, जी. सुधाकरन और एके बालन हैं।
 
प्रदेश सचिवालय के सदस्य एमवी गोविंदन मास्टर, के. राधाकृष्णन, पी. राजीव और केएन बालागोपाल चुनाव लड़ेंगे। माकपा के कार्यवाहक प्रदेश सचिव ए. विजयराघवन ने यहां बताया कि मांजेश्वरम और देवीकुलम निर्वाचन क्षेत्रों के उम्मीदवारों की घोषणा बाद में की जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी का लक्ष्य किसी को टिकट दिए जाने से इंकार करना नहीं बल्कि नए उम्मीदवारों को मौका देना है। माकपा नीत एलडीएफ लगातार दूसरी बार जीत के लिए प्रयास कर रही है। वर्ष 2016 के चुनाव में एलडीएफ को 140 सदस्यीय विधानसभा में 91 सीटों पर जीत मिली थी। (भाषा)