शनिवार, 28 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. मप्र के शहडोल जिले में खदान धंसने से 5 लोगों की मौत
Written By
Last Updated : शनिवार, 13 जून 2020 (18:59 IST)

मप्र के शहडोल जिले में खदान धंसने से 5 लोगों की मौत

Shahdol | मप्र के शहडोल जिले में खदान धंसने से 5 लोगों की मौत
शहडोल (मप्र)। मध्यप्रदेश में शहडोल जिला मुख्यालय से लगभग 105 किलोमीटर दूर पासगढ़ी इलाके में शनिवार को चूना खदान धंसने से 5 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
शहडोल पुलिस नियंत्रण कक्ष में प्रभारी सलीम खान ने बताया कि घायलों में से 3 की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि यह हादसा तब हुआ, जब ब्योहारी पुलिस थाना क्षेत्र में चूने की खदान में कुछ श्रमिक खुदाई का काम कर रहे थे। इस हादसे में कई श्रमिक मलबे में दब गए।
 
उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि 2 अन्य को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  खान ने बताया कि राहत अभियान समाप्त हो गया है। पुलिस मामला दर्ज कर विस्तृत जांच कर रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
यूपी में Coronavirus के 503 नए मामले, मृतकों की संख्या 385 तक पहुंची