मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 41 thousand 668 cases of corona in Kerala, 106 patients died
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 21 जनवरी 2022 (23:41 IST)

केरल में Corona के 41 हजार 668 मामले, 106 मरीजों की मौत

केरल में Corona के 41 हजार 668 मामले, 106 मरीजों की मौत - 41 thousand 668 cases of corona in Kerala, 106 patients died
तिरुवनंतपुरम/अमरावती। केरल में पिछले एक दिन में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 41,668 नए मामले सामने आए और इसी दौरान आंध्र प्रदेश में संक्रमण की दर 30 प्रतिशत दर्ज की गई। केरल के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शुक्रवार को 41,668 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 55,29,566 हो गए।
 
राज्य में अभी कोविड के 2,23,548 मरीज उपचाराधीन हैं। केरल के स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए राहत की बात यह है कि उपचाराधीन मरीजों में से केवल तीन प्रतिशत ही अस्पताल में भर्ती हैं। शुक्रवार को केरल में महामारी से 106 मरीजों की मौत दर्ज की गई। इनमें से 33 की मौत पिछले कुछ दिन में हुई थी और 73 को केंद्र और उच्चतम न्यायालय के दिशा निर्देशों के आधार पर अपील प्राप्त होने के बाद, कोविड से हुई मौत दर्ज किया गया।
इस बीच आंध्र प्रदेश में संक्रमण की दैनिक दर 30 प्रतिशत दर्ज की गई और 13,212 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 64,136 हो गए। राज्य में महामारी से 5 और मरीजों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 14,532 पर पहुंच गई।
 
ओमिक्रोन के 54 मामले : केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस के ओमिक्रोन स्वरूप के 54 नए मामले सामने आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, केरल में अभी तक ओमीक्रोन के 761 मामले आए हैं। ओमिक्रोन के 54 नए मरीजों में एक मूल रूप से कर्नाटक का रहने वाला है और यूएई से केरल आया था।
शुक्रवार को संक्रमित हुए लोगों में से 35 कम खतरा वाले देशों से हैं, जबकि सात ज्यादा खतरे वाले देशों से हैं। एक मरीज दूसरे राज्य से आया है जबकि 11 लोग अन्य मरीजों के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। विभाग ने कहा कि इनमें से 8 तिरुवनंतपुरम जिले से हैं। वहीं एर्नाकुलम, त्रिशूर, मलप्पुरम और कन्नूर से 6-6, कोल्लम और कोट्टायम से 5-5, अल्पुझा से 4, कोझिकोड से 3, पलक्क्ड़ से दो जबकि वायनाड और कासारगोड से 1-1 मामले आए हैं।