शुक्रवार, 20 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 1 year old tigress died in Chhattisgarh
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 मई 2023 (12:22 IST)

बाघों की मौत का सिलसिला जारी, छत्तीसगढ़ में 1 साल की बाघिन ने तोड़ा दम

Tiger
tigress died: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर ज़िले के चिड़ियाघर में बीमारी से बाघ के मादा शावक (tigress died) की मौत हो गई है। चिड़ियाघर के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि ज़िले के कानन पेंडारी जूलॉजिकल गार्डन में मंगलवार की दोपहर को एक मादा शावक की मौत हो गई । इस बाघिन की उम्र मात्र एक वर्ष थी और वह पिछले चार दिन से बीमार थी।
 
उन्होंने बताया कि चिकित्सकों के अनुसार बाघिन की मौत किडनी की बीमारी के कारण हुई है। अधिकारियों ने बताया कि चिड़ियाघर में मौजूद यह बाघिन "रश्मि" चार मई से किडनी की समस्या से जूझ रही थी। वन्य प्राणी चिकित्सक उसका उपचार कर रहे थे और मंगलवार को दोपहर करीब दो बजे उसने दम तोड़ दिया।
 
अधिकारियों ने बताया कि मृत मादा शावक का पोस्टमार्टम करने के बाद देर शाम उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के दौरान कानन पेंडारी प्राणी उद्यान के अधिकारी मौजूद थे।(भाषा)(फ़ाइल चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
राजस्थान के नाथद्वारा में पीएम मोदी, किए श्रीनाथ जी के दर्शन