कुलगाम में 1 आतंकी ढेर, राजौरी में चीन निर्मित हथियार व गोला-बारूद बरामद
जम्मू। कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस मुठभेड़ में 1 आतंकी मार गिराया गया है। फिलहाल मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों को कुलगाम के आरेह इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी।
इसी सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। इसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला और 1 आतंकी को मार गिराया। हालांकि मारे गए आतंकी की अभी शिनाख्त नहीं हुई है। दूसरी ओर राजौरी में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है।
सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके में एक आतंकी ठिकाने को ध्वस्त किया है। यहां से भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद हुआ है। हथियार और गोला-बारूद बरामद होने के बाद आशंका जताई जा रही है कि आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे।
राजौरी में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने 11 ग्रेनेड, पिस्टल की 14 मैगजीनें, 2 चीन निर्मित पिस्टल, चीन निर्मित 1 ग्रेनेड और एके-47 के 920 कारतूस बरामद किए हैं। इसके साथ ही कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।