• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
  4. BSP will contest on all 200 seats in Rajasthan
Written By
Last Updated :जयपुर , मंगलवार, 29 अगस्त 2023 (23:12 IST)

Rajasthan Assembly Election: बसपा राजस्थान में सभी 200 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

Rajasthan Assembly Election: बसपा राजस्थान में सभी 200 सीटों पर लड़ेगी चुनाव - BSP will contest on all 200 seats in Rajasthan
Rajasthan Assembly Election: बहुजन समाज पार्टी (BSP) राजस्थान में सभी 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी के एक नेता ने मंगलवार को यह जानकारी दी। राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद ने यहां पार्टी की 'संकल्प यात्रा' के समापन पर कहा कि 5 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। पार्टी की यह यात्रा 16 अगस्त को धौलपुर से शुरू हुई थी जो मंगलवार को जयपुर में संपन्न हुई।
 
उन्होंने कहा कि बसपा ने आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत झोंकने का मन बना लिया है। वह सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। अब तक 5 उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है जिनमें धौलपुर, करौली, जुनून और झुंझुनू की खेतड़ी की सीट शामिल है। आनंद ने महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी के साथ-साथ महिलाओं के खिलाफ अपराधों में वृद्धि का आरोप लगाते हुए राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा।
 
उन्होंने दावा किया कि 4 साल के कार्यकाल में लाखों युवाओं को बेरोजगारी का सामना करना पड़ा है। उनके लिए नौकरी के कोई अवसर पैदा नहीं किया गया, माताओं और बहनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में राज्य सरकार पूरी तरह से विफल रही है।
 
वहीं केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर प्रहार करते हुए आनंद ने कहा कि केंद्र सरकार ने वादा किया था कि किसानों की आय दोगुनी की जाएगी मगर हकीकत में किसान भाइयों की आय दिन-ब-दिन घटती जा रही है। 2022 तक गरीबों को घर देने का वादा भी महज एक जुमला निकला। अच्छे दिन का वादा कर देश की जनता को गरीबी, बेरोज़गारी और महंगाई की आग में झोंककर सरकार चैन की नींद सो रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
100 घंटे बाद भी 3 मंत्रियों को विभागों का इंतजार, मंत्रियों के जरिए चुनावी सियासत को साधने की कोशिश