• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. BJP may go for LS polls in Dec 2023, has booked all choppers for campaigning Mamata Banerjee
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 अगस्त 2023 (17:26 IST)

Lok Sabha Election 2024 : Mamata Banerjee का बड़ा दावा- दिसंबर में होंगे लोकसभा चुनाव, BJP ने बुक किए सारे हेलीकॉप्टर

Lok Sabha Election 2024 :  Mamata Banerjee का बड़ा दावा- दिसंबर में होंगे लोकसभा चुनाव, BJP ने बुक किए सारे हेलीकॉप्टर - BJP may go for LS polls in Dec 2023, has booked all choppers for campaigning Mamata Banerjee
Lok Sabha Election 2024  : लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर राजनीतिक दलों में गहमा गहमी तेज हो गई हो गई है। लोकसभा चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का बड़ा बयान सामने आया है। बनर्जी ने दावा किया है कि दिसंबर में ही लोकसभा चुनाव हो सकते हैं। उन्होंने यह भी दावा किया है कि भाजपा ने सारे हेलीकॉप्टर्स बुक कर लिए हैं।
 
तृणमूल कांग्रेस (TMC) की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने सोमवार को कोलकाता में कहा कि बीजेपी अगर लोकसभा चुनाव दिसंबर में ही करा दे, तो हैरानी नहीं होगी। इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन भी समय से पहले लोकसभा चुनाव की आशंका जता चुके हैं।  
ममता बनर्जी ने दावा किया कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए पहले ही सभी हेलीकॉप्टर बुक कर लिए हैं ताकि बाकी राजनीतिक दल प्रचार के लिए उनका प्रयोग नहीं कर सकें। 
 
राज्यपाल पर साधा निशाना : बनर्जी ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस को निशाने पर लेते हुए कहा कि राज्यपाल संवैधानिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, मैं इस पद का सम्मान करती हूं, लेकिन उनकी असंवैधानिक गतिविधियों का समर्थन नहीं करती। 
 
बनर्जी ने आगे कहा कि हमने बंगाल में माकपा के शासन को खत्म किया है। अब हम लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराएंगे। भाजपा ने पहले ही हमारे देश को समुदायों के बीच कटुता वाले देश में बदल दिया है। अगर वे सत्ता में वापसी करते हैं, तो इससे हमारा देश नफरत का देश बन जाएगा।  Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
UK Airspace Shut : ब्रिटेन ने बंद किया अपना Airspace , विमानों की आवाजाही ठप, बताई यह वजह