चैत्र नवरात्रि में अपनी राशिनुसार करें देवी को प्रसन्न, पढ़ें खास मंत्र
नवरात्रि मां जगदंबा के उत्सव के दिन हैं, इसमें अपने ईष्टदेव की आराधना करें। राशि अनुसार देवताओं की आराधना करने से मनचाही हर कामना पूरी होगी। संपूर्ण जीवन का उद्धार होगा। आइए जानें इस नवरात्रि में अपनी राशि के अनुसार किन मंत्रों से करें देवी मां को प्रसन्न :-
राशिनुसार पढ़ें देवी-देवता के चमत्कारिक मंत्र
मेष : भगवान शिव आराधना करें व 'ॐ अं अंगारकाय नम:' का जाप करें।
वृषभ : भगवान गणेशजी की आराधना करें व 'ॐ गं गणपतये नम:' का जाप करें।
मिथुन : श्री सूक्तम का पाठ करें।
कर्क : शिव-गणेश की आराधना करें, 'ॐ नम: शिवाय' का जाप करें व गणेश चालीसा का पाठ करें।
सिंह : नवग्रह स्तोत्र करें या आदित्य स्तोत्र करें।
कन्या : देवी आराधना करें व दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
तुला : रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
वृश्चिक : 'ॐ नम: शिवाय' का जाप करें।
धनु : गुरु चरित्र का पाठ करें।
मकर : गायत्री मंत्र का जाप करें।
कुंभ : सुंदरकांड का पाठ करें।
मीन : 'ॐ विष्णवे नम:' या 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' का जाप करें।
- सुरेंद्र बिल्लौरे