Last Updated : सोमवार, 22 सितम्बर 2025 (12:33 IST)
Shardiya navratri 2025: शारदीय नवरात्रि पर नौदुर्गा के 9 दिनों के 9 मंत्र, 9 नैवेद्य और 9 स्तुति
Shardiya navratri 2025: शारदीय नवरात्रि का महापर्व प्रारंभ हो गया है। इस बार यह पर्व 10 दिनों तक अर्थात 22 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर 2025 तक रहेगा। इस अवसार पर जानिए नवरात्रि की नवदुार्ग के 9 मंत्र, 9 नैवेद्य, 9 स्तुति सहित माता के वाहन, भुजाएं में अस्त्र शस्त्र और प्रत्यके माता के स्वरूप के बारे में जानिए चित्रों के माध्यम से।