• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. मोदी सरकार का बड़ा फैसला, इमरजेंसी हेल्थ के लिए 23 हजार 123 करोड़ का पैकेज
Written By
Last Modified: गुरुवार, 8 जुलाई 2021 (19:49 IST)

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, इमरजेंसी हेल्थ के लिए 23 हजार 123 करोड़ का पैकेज

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, इमरजेंसी हेल्थ के लिए 23 हजार 123 करोड़ का पैकेज - मोदी सरकार का बड़ा फैसला, इमरजेंसी हेल्थ के लिए 23 हजार 123 करोड़ का पैकेज
नई दिल्ली। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने कोरोनावायरस संक्रमण के चलते राज्यों में आपातकालीन स्वास्थ्य (Emergency Health) इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए 23 हजार 123 करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा की गई है। 
 
प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में स्वीकृत किया गया पैकेज केंद्र और राज्यों द्वारा इस जुलाई से मार्च 2022 तक कार्यान्वित किया जाएगा। 
 
‍नवनियुक्त केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 15 हजार करोड़ रुपए का फंड कोविड शुरू होने के समय दिया गया।
उन्होंने कहा कि इस फंड से कोविड हेल्थ सेंटर, केअर सेंटर और लैब अपग्रेड हुए। दूसरी लहर में जो समस्याएं आईं, वो आगे नहीं हों, इसके लिए सरकार ने 23 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का दूसरा पैकेज जारी किया है।
 
 
ये भी पढ़ें
हरदीप सिंह पुरी के मंत्री पद संभालने के साथ ही ईंधन की कीमतों में फिर से उछाल