Karnataka bypolls : येदियुरप्पा का भविष्य सुरक्षित, भाजपा ने 15 में से 12 सीटें जीतीं
कर्नाटक के 15 सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने 12 सीटों पर जीत हासिल कर ली है। अब राज्य की येदियुरप्पा सरकार को कोई खतरा नहीं है। जेडीएस ने 2 सीटों पर कब्जा किया है।
कर्नाटक उपचुनाव में 15 से 12 सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही विधानसभा में बीजेपी बहुमत के आंकड़े को पार कर गई है। 222 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के पास 117 विधायक हैं।
कांग्रेस के पास 68 और जेडीएस 34 सीट हैं। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि जीतने वाले 12 प्रत्याशियों में से 11 को कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा।
कर्नाटक में भाजपा के शानदार प्रदर्शन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज कर्नाटक के लोगों ने सुनिश्चित कर दिया है कि अब कांग्रेस और जेडीएस वहां के लोगों के साथ विश्वासघात नहीं कर पाएंगे। अब कर्नाटक में जोड़-तोड़ नहीं, वहां की जनता ने एक स्थिर और मजबूत सरकार को ताकत दे दी है।|