पहलवानों के प्रदर्शन का तीसरा दिन, प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे बृजभूषण शरण सिंह (Live Updates)
नई दिल्ली। दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ धरने का आज तीसरा दिन है। आज भी खेल मंत्री पहलवानों से मुलाकात करेंगे। इसी बीच कुश्ती महासंघ के बृजभूषण शरण सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। पल पल की जानकारी...
-जंतर-मंतर पहुंचे बॉक्सर विजेंदर सिंह, कहा- खिलाड़ियों को समर्थन देने आया हूं।
-तीसरे दिन भी पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी।
-प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे बृजभूषण शरण सिंह।
-शीर्ष भारतीय पहलवानों की केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ गुरुवार रात हुई बैठक बेनतीजा रही क्योंकि उन्होंने सरकार के भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) को तुरंत भंग करने की अपनी मांग से पीछे हटने से इनकार कर दिया।
-डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध के दूसरे दिन गुरुवार को रात करीब 10 बजे मैराथन बैठक शुरू हुई। पहलवान रात एक बजकर 45 मिनट पर ठाकुर के घर से निकले और बाहर इंतजार कर रहे पत्रकारों से बात नहीं की।
-ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया, रवि दहिया, साक्षी मलिक और विश्व चैम्पियनशिप की पदक विजेता विनेश फोगाट बैठक का हिस्सा थे।
-कई राजनेताओं ने भी प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का समर्थन किया है।
-पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर मनमानी करने और महिलाओं के यौन शोषण के आरोप लगाए हैं।
-पहलवानों का दावा है कि उनके साथ पांच से छह लड़कियां हैं, जिनका यौन शोषण हुआ है और इसे साबित करने के लिए उनके पास पर्याप्त सबूत भी हैं।
-भारतीय कुश्ती महासंघ भंग करने और बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग।
-बृजभूषण शरण सिंह का पलटवार- जब से खिलाड़ियों को किसी प्रतियोगिता में भेजने के लिए ट्रायल का पैमाना बनाया गया है, तभी से ये पहलवान नाखुश हैं। ये खिलाड़ी नेशनल गेम्स नहीं खेलना चाहते और ट्रायल नहीं देना चाहते। इसी वजह से विरोध किया जा रहा है।