• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. India Newzealand match : high court cancles petition
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 20 जनवरी 2023 (11:02 IST)

भारत-न्यूजीलैंड मैच : टिकटों की कालाबाजारी पर याचिका खारिज, याचिकाकर्ता पर जुर्माना

भारत-न्यूजीलैंड मैच : टिकटों की कालाबाजारी पर याचिका खारिज, याचिकाकर्ता पर जुर्माना - India Newzealand match : high court cancles petition
इंदौर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर में 24 जनवरी को खेले जाने वाले एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय मैच के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री में गड़बड़ी को लेकर दायर जनहित याचिका मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने खारिज कर दी। अदालत का वक्त बर्बाद करने के कारण याचिकाकर्ता पर 25,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।
 
मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ ने कहा है कि इस व्यक्ति ने आरोपों की प्रामाणिकता जांचे बगैर केवल लोकप्रियता हासिल करने के लिए याचिका दायर की।
 
कांग्रेस नेता राकेश सिंह यादव (56) ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI), मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (MPCA) और राज्य सरकार के खिलाफ दायर जनहित याचिका में आरोप लगाया कि आगामी भारत-न्यूजीलैंड मैच के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री में गड़बड़ी और इनकी कालाबाजारी की गई जिससे सरकारी खजाने को कर राजस्व का नुकसान भी पहुंचा।
 
एमपीसीए की ओर से इन आरोपों को खारिज करते हुए उच्च न्यायालय में दलील दी गई कि यह याचिका केवल एक सांध्य दैनिक में छपी खबर के आधार पर दायर की गई है। उच्च न्यायालय की इंदौर पीठ के न्यायमूर्ति एसए धर्माधिकारी और न्यायमूर्ति प्रकाशचंद्र गुप्ता ने दोनों पक्षों की दलीलों पर गौर करते हुए यह याचिका 18 जनवरी को खारिज कर दी।
 
अदालत ने अपने फैसले में कहा कि याचिकाकर्ता ने प्रतिवादियों के खिलाफ लगाए गए आरोपों की प्रामाणिकता की पुष्टि किए बगैर जनहित याचिका दायर की है। उसने अपने आरोपों के समर्थन में कोई दस्तावेज भी पेश नहीं किए हैं। इस याचिका को केवल लोकप्रियता हासिल करने के उद्देश्य से दायर किया गया है।
ये भी पढ़ें
वैश्विक बाजारों से मिले मिले-जुले संकेतों से सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 107 अंक गिरा, निफ्टी भी रहा कमजोर