'ऑपरेशन देवी शक्ति' का कमाल, तालिबान के शिकंजे से सैकड़ों की सुरक्षित वापसी
नई दिल्ली। अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है। अब तक करीब 600 से ज्यादा लोगों की भारत वापसी हो चुकी है। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के साथ भी केंद्र सरकार ने इस मिशन को शुरू कर दिया था। स्वदेश वापसी के इस मिशन का नाम 'ऑपरेशन देवी शक्ति' रखा गया है।
अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को वहां से सुरक्षित निकालने के मिशन पर खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। आखिरकार तालिबान के क्रूर आतंकवादियों से लोगों की जान बचाने के इस मुश्किल मिशन को ऐसा नाम क्यों दिया गया, इसकी जानकारी रखने वाले लोग काफी दिलचस्प बातें बता रहे हैं।
न्यूज 18 की एक खबर के मुताबिक इस मिशन का नाम 'ऑपरेशन देवी शक्ति' इसलिए रखा गया है, क्योंकि जैसे 'मां दुर्गा' राक्षसों से लोगों की रक्षा करती हैं, इसीलिए इस मिशन का लक्ष्य नागरिकों को तालिबान के आतंकियों की हिंसा से सुरक्षित करना है।