काबुल से लाए गुरुग्रंथ साहिब, विमान में गूंजा 'सत श्री अकाल', केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी को मिला सेवा का सौभाग्य
नई दिल्ली। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से भारतीयों को लेकर एक विमान मंगलवार को दिल्ली पहुंचा। यात्रियों के साथ ही श्री गुरु ग्रंथ साहिब के 3 स्वरूपों को भी भारत लाया गया। इस दौरान विमान में सत श्री अकाल के नारों की गूंज सुनाई दी।
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने काबुल से लाए श्री गुरु ग्रंथ साहिब (Sri Guru Granth Sahib) के तीन पवित्र स्वरूपों को प्राप्त किया। इस दौरान उन्हें इन स्वरूपों को माथे पर लेकर जाते हुए देखा गया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्हें स्वरूपों की सेवा करने का अखंड सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
सोमवार को श्री गुरु ग्रंथ साहिब के तीन स्वरूपों के साथ 46 अफगान हिंदू और सिखों ने भारत के लिए काबुल से उड़ान भरी थी। गुरु ग्रंथ साहिब के एयरपोर्ट पर आने के बाद यहां माहौल पूरी तरह भक्तिमय नजर आया।
गौरतलब है कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से ही भारत वहां फंसे भारतीयों को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। अब तक सैकड़ों की संख्या में अफगान हिंदुओं और सिखों को संकटग्रस्त देश भी बाहर निकाला जा चुका है।