• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Will not permit any loss of territory to China, says new Army chief Lt Gen Manoj Pande
Written By
Last Modified: रविवार, 1 मई 2022 (19:10 IST)

New army chief on china: पद संभालते ही चीन को लेकर नए सेना प्रमुख का बड़ा बयान- LAC पर गलत हरकत बर्दाश्त नहीं

New army chief on china: पद संभालते ही चीन को लेकर नए सेना प्रमुख का बड़ा बयान- LAC पर गलत हरकत बर्दाश्त नहीं - Will not permit any loss of territory to China, says new Army chief Lt Gen Manoj Pande
नई दिल्ली। भारतीय थलसेना के नए प्रमुख जनरल मनोज पांडेय ने पद संभालते ही चीन को लेकर बड़ा बयान दिया है। सेना प्रमुख ने कहा कि हमें विश्वास है बातचीत के जरिए हम चल रहे मुद्दों का समाधान खोज लेंगे, लेकिन LAC पर गलत हरकत बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने पिछले दो साल में चीन से लगी सरहद पर अपनी तैनाती को काफी मजबूत बनाया है।
 
नवनियुक्त सेना प्रमुख का यह बयान पूर्वी लद्दाख में कई बिंदुओं पर चीन और भारत के बीच जारी गतिरोध और जम्मू-कश्मीर में सीमा पार आतंकवाद की चुनौतियों के बीच आया है। उन्होंने कहा कि थलसेना, भारतीय वायुसेना और नौसेना के साथ मिलकर राष्ट्र के सामने आने वाली सभी संभावित सुरक्षा चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटेगी। 
 
जनरल मनोज पांडे ने रविवार को कहा कि वर्तमान, समकालीन और भविष्य की सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने के लिए अत्यंत उच्च मानक की अभियानगत तैयारियां सुनिश्चित करना उनकी 'सर्वोच्च व सबसे महत्वपूर्ण' प्राथमिकता होगी।
 
जनरल पांडे ने यह भी कहा कि वह थलसेना की अभियानगत और कार्यात्मक दक्षता को बढ़ाने के लिए जारी सुधारों, पुनर्गठन और परिवर्तन के प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। वे थलसेना प्रमुख का पदभार संभालने के एक दिन बाद साउथ ब्लॉक के लॉन में औपचारिक 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिए जाने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। इस समारोह में वायुसेना प्रमुख वी.आर. चौधरी और नौसेना प्रमुख आर. हरि कुमार भी मौजूद थे।
 
जनरल पांडे ने कहा कि वैश्विक भू-राजनीतिक स्थिति तेजी से बदल रही है,‘जिसके परिणामस्वरूप हमारे सामने कई चुनौतियां हैं।’ थलसेना प्रमुख ने कहा, 'मेरी सर्वोच्च व सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता वर्तमान, समकालीन और भविष्य की सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने के लिए अत्यंत उच्च मानक की अभियानगत तैयारियां सुनिश्चित करने की होगी।'
 
जनरल पांडे ने कहा, 'थलसेना के आधुनिकीकरण एवं क्षमता विकास के मामले में मेरा प्रयास स्वदेशीकरण के माध्यम से नयी तकनीक का लाभ उठाने का होगा।' थलसेना प्रमुख ने कहा कि वह अपने पूर्ववर्तियों के "अच्छे कार्यों" को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने थलसेना के सैनिकों व अधिकारियों को आश्वासन दिया कि उनका कल्याण सुनिश्चित करना उनकी प्रमुख प्राथमिकता होगी।
 
इंजीनियर कोर से पहला सेना प्रमुख बनने से जुड़े सवाल पर जनरल पांडे ने कहा कि विभिन्न सेवाओं से जुड़े भारतीय सेना के सभी अधिकारियों को करियर और पेशेवर विकास के लिए समान अवसर मिलते हैं। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेतृत्व के पदों पर सभी अधिकारियों को युद्ध के हर पहलू का प्रशिक्षण दिया जाता है। जनरल मनोज पांडे ने जनरल एमएम नरवणे के सेवानिवृत्त होने के बाद शनिवार को 29वें थलसेना प्रमुख के रूप में पदभार संभाला था। इससे पहले वे थलसेना के उप-प्रमुख थे।
ये भी पढ़ें
उद्धव ठाकरे ने दी चेतावनी, कहा- BJP ने बालासाहेब को धोखा दिया, मैं आपके खेल को नजरअंदाज नहीं करूंगा