मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Blast in Poonch sector adjacent to LoC, 3 soldiers including Army Major injured
Last Modified: शनिवार, 30 अप्रैल 2022 (00:16 IST)

LoC से सटे पुंछ सेक्टर में विस्फोट, सेना के मेजर समेत 3 जवान घायल

LoC से सटे पुंछ सेक्टर में विस्फोट, सेना के मेजर समेत 3 जवान घायल - Blast in Poonch sector adjacent to LoC, 3 soldiers including Army Major injured
जम्मू। प्रदेश के एलओसी से सटे पुंछ सेक्टर में सेना का एक मेजर रैंक का अफसर और 2 जवान उस समय जख्मी हो गए जब एक बारूदी सुरंग में विस्फोट हो गया। इस बीच पुंछ से सटे राजौरी जिले में एक पाकिस्तानी नागरिक को भी पकड़ा गया है।

पुंछ में एलओसी के पास शुक्रवार को माइन ब्लास्ट हो गया है, जिसमें भारतीय सेना के 3 जवान घायल हो गए हैं। क़षणाघाटी सेक्टर में भारतीय सेना के जवान नियमित गश्त कर रहे थे, इस दौरान धमाका हो गया। सुरक्षाबलों ने घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कर दिया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च अभियान शुरू कर दिया है। जख्मी होने वालों की पहचान मेजर गुरूंग, नायब सूबेदार दलबीर और हवलदार हुकुम के तौर पर हुई है।

इस बीच राजौरी में एलओसी के पास से भारतीय सेना के जवानों ने एक अधेड़ उम्र के पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि वह संदिग्ध परिस्थिति में एलओसी के पास घूम रहा था। सेना ने शक होने पर उसे पकड़ लिया। सेना ने व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सेना ने जिला राजौरी की तहसील मंजाकोट के सेक्टर तारकुंडी में एलओसी के पास से एक शख्स को गिरफ्तार किया है। शख्स की पहचान कोटली के ममूद अली (55) के तौर पर हुई है। व्यक्ति को पुलिस को सौंप दिया गया है।
File photo
ये भी पढ़ें
केदारनाथ यात्रा को लेकर विभिन्न विभागों ने शुरू की तैयारियां