बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. will mallikarjun kharge join ayodhya ram mandir inauguration ceremony
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023 (15:55 IST)

क्या खरगे राम मंदिर उद्घाटन समारोह में जाएंगे?

kharge
नई दिल्ली। कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि उसके वरिष्ठ नेतागण मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल होंगे या नहीं, इसका फैसला वह उचित समय पर करेगी।
 
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि गांधी और खरगे को समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है। हालांकि अभी इस पर फैसला नहीं हुआ है कि वे समारोह में जाएंगे या नहीं।
 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को राम मंदिर के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया गया है। उचित समय पर फैसला किया जाएगा और उचित समय पर जानकारी दी जाएगी।
 
उल्लेखनीय है कि झारखंड सीएम हेमंत सोरेन और शिवसेना यूबीटी नेता उद्धव ठाकरे समारोह में जाने की तैयारी कर रहे हैं तो ममता बनर्जी समेत कई दिग्गज नेताओं ने समारोह में नहीं जाने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें
सिर्फ 7 रुपए में हार्ट अटैक से जान बचाएगी राम किट