शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Why is there opposition to free facilities, is there a mess in the position of the government?
Written By
Last Modified: गुरुवार, 11 अगस्त 2022 (17:24 IST)

मुफ्त की सुविधाओं का विरोध क्‍यों, सरकार की स्थिति में गड़बड़ है क्‍या? : केजरीवाल

मुफ्त की सुविधाओं का विरोध क्‍यों, सरकार की स्थिति में गड़बड़ है क्‍या? : केजरीवाल - Why is there opposition to free facilities, is there a mess in the position of the government?
नई दिल्ली, मुफ्त की योजनाओं और सुविधाओं को लेकर अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्‍होंने कहा कि केंद्र जिस तरह से लोगों को मुफ्त सुविधाएं दिए जाने का ‘कड़ा विरोध’ कर रहा है, उससे लगता है कि उसकी वित्तीय स्थिति कुछ गड़बड़ है।

रक्षा भर्ती योजना अग्निपथ, केंद्रीय करों में राज्यों की हिस्सेदारी 42 फीसदी से घटाकर 29 फीसदी करने, खाद्य पदार्थों पर लगाए गए माल एवं सेवा कर (जीएसटी) और मनरेगा कोष में 25 फीसदी कटौती का हवाला देते हुए केजरीवाल ने पूछा कि सारा पैसा कहां जा रहा है?

उन्होंने कहा कि केंद्र पेट्रोल और डीजल पर प्रति वर्ष 3.5 लाख करोड़ रुपये सहित भारी मात्रा में कर एकत्र करता है और अभी भी देश के लोगों को मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और अन्य सुविधाएं प्रदान करने के खिलाफ है।
केजरीवाल ने कहा, ‘अचानक क्या हो गया कि केंद्र सैनिकों को पेंशन देने के लिए भी धन की कमी का हवाला दे रहा है। ऐसा लगता है कि इसकी वित्तीय व्यवस्था कुछ गड़बड़ है’

केजरीवाल ने केंद्र पर निशाना साधते हुए दावा किया कि उसने बेहद अमीर लोगों और उनकी कंपनियों के 10 लाख करोड़ रुपए के कर्ज और 5 लाख करोड़ रुपए के कर माफ कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें
यूपी में यमुना नदी में डूबी नाव, 4 लोगों की मौत, 20 लापता