• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Arvind Kejriwal's retort on PM Modi's statement
Written By
Last Modified: गुरुवार, 11 अगस्त 2022 (00:02 IST)

कोई भी डीजल-पेट्रोल फ्री करने का ऐलान कर देगा, PM Modi के इस बयान पर Arvind Kejriwal का पलटवार

Arvind Kejriwal
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को इस बात पर जनमत संग्रह कराए जाने की मांग की कि करदाताओं का धन स्वास्थ्य सेवा एवं शिक्षा जैसी गुणवत्तापूर्ण सेवाओं पर खर्च किया जाना चाहिए या किसी एक परिवार या किसी के मित्रों पर यह धन खर्च होना चाहिए।
 
आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख केजरीवाल का यह बयान उसी दिन आया है, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पानीपत में कहा कि 'मुफ्त उपहार' देने से भारत के आत्मनिर्भर बनने के प्रयास बाधित होते हैं और इनसे करदाताओं पर बोझ भी पड़ता है।
 
केजरीवाल भारतीय जनता पार्टी शासित गुजरात का दौरा कर रहे हैं, जहां विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। केजरीवाल ने किसी का नाम लिए बगैर एक वीडियो संदेश में कहा, इस बात पर जनमत संग्रह होना चाहिए कि सरकार का धन पार्टी की इच्छा अनुसार किसी एक परिवार या किसी के मित्रों पर खर्च होना चाहिए या इसे देश में बेहतर स्कूल एवं अस्पताल बनाने के लिए खर्च किया जाना चाहिए।(भाषा)
ये भी पढ़ें
दिल्ली में डरा रहा कोरोना, संक्रमण दर करीब 18 फीसदी पहुंची, एक्टिव केस 8200 पार, अगस्त में 40 की मौत