मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. When the Lekhpal of Amethi refused to recognize Smriti Irani
Last Modified: रविवार, 28 अगस्त 2022 (12:57 IST)

जब अमेठी के लेखपाल ने कहा- कौन सांसद, कौन स्मृति ईरानी?

जब अमेठी के लेखपाल ने कहा- कौन सांसद, कौन स्मृति ईरानी? - When the Lekhpal of Amethi refused to recognize Smriti Irani
अमेठी। उत्तर प्रदेश में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अमेठी सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी फोन पर एक लेखपाल से बात करती हुई नजर आ रही हैं लेकिन फोन में दूसरी तरफ मौजूद लेखपाल उन्हें पहचानने से ही इंकार कर रहे हैं।जिसके बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सामने खड़ी महिला अधिकारी को फोन देकर उन्हें परिचय देने की बात कहती हैं।

क्या है वायरल वीडियो : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफतौर पर दिखाई दे रहा है कि अमेठी सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी फोन पर कहती नजर आ रही हैं कि हैलो दीपक जी, स्मृति ईरानी बोल रही हूं, फोन डिस्कनेक्ट, फिर सीडीओ ने नंबर डायल किया।

हैलो लेखपाल जी, अंकुर को जानते हैं, मैं स्मृति ईरानी बोल रही हूं साहब, सांसद अमेठी। आप अंकुर को जानते हैं, लीजिए वे आपको अपना परिचय देंगी। बात करिए। इसके बाद स्मृति ईरानी ने सीडीओ को फोन दिया तो लेखपाल सीडीओ को भी नहीं पहचान सके। इस पर सीडीओ ने लेखपाल को विकास भवन आकर मिलने को कहा।

क्या था मामला : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी के कादूनाला स्मारक पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करके लौट रही थीं तो इस दौरान गौतमपुर पूरे पहलवान गांव निवासी करुणेश सिंह अपनी अर्जी लेकर पहुंच गए।उन्होंने कहा कि पिताजी परिषदीय स्कूल में शिक्षक थे।उनकी मृत्यु हो गई है।मां सावित्री देवी को पेंशन मिलनी है लेकिन लेखपाल द्वारा सत्यापन नहीं हो पा रहा है।

इस पर स्मृति ने लेखपाल का नंबर मांगा और सीडीओ ने उसे डायल किया।पहली बार डिस्कनेक्ट हो जाने के बाद फिर से नंबर डायल किया तो लेखपाल दीपक कुमार केंद्रीय मंत्री को पहचान नहीं सके।स्मृति ने सीडीओ को फोन दिया तो लेखपाल सीडीओ को भी नहीं पहचान सके।

क्या बोले अधिकारी : सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर एसडीएम सविता यादव ने बताया कि लेखपाल थोड़ा ऊंचा सुनते हैं, जिसके चलते हो सकता है उन्‍हें सुनाई न पड़ा हो, लेकिन फिर भी पूरे मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें
Twin Towers Demolition : चेतन दत्ता करेंगे ब्लास्ट, 100 मीटर के दायरे में रहेंगे सिर्फ 6 लोग (लाइव अपडेट्स)