• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Weather Update
Last Updated : बुधवार, 21 अगस्त 2024 (09:16 IST)

Weather Update : दिल्‍ली समेत कई स्‍थानों पर झमाझम, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Update : दिल्‍ली समेत कई स्‍थानों पर झमाझम, IMD ने जारी किया अलर्ट - Weather Update
Weather Update : दिल्ली-एनसीआर समेत कई देश के कई स्‍थानों पर एक बार फिर से मानसून एक्टिव हो गया है। राजधानी दिल्ली में झमाझम बारिश से उमस से राहत मिली। आज भी देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार बांग्लादेश में बना कम दबाव का क्षेत्र बुधवार को पश्चिम बंगाल तक पहुंच सकता है। दिल्ली में मंगलवार को बादल छाए रहे और सुबह-सुबह बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव से यातायात जाम हो गया। 
दक्षिण-पश्चिमी हवाएं अरब सागर से नमी लेकर दिल्ली से हो कर गुजर रहे मानसून ट्रफ की ओर जा रहीं हैं। जिसके कारण दिल्ली में सुबह-सुबह तेज बारिश हुई है। मौसम विभाग ने बुधवार को हल्की बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान जताया। हालांकि 2024 में राष्ट्रीय राजधानी में अब तक सामान्य से 62 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है।
 
केरल में के 2 जिलों में ऑरेंज अलर्ट : केरल के कई हिस्सों में बारिश के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को राज्य के दो जिलों एर्णाकुलम और इडुक्की में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया। आईएमडी ने मंगलवार के लिए राज्य के सात अन्य जिलों में ‘यलो अलर्ट’ भी जारी किया।
आईएमडी ने तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथानामथिट्टा, कोट्टायम, इडुक्की, एर्णाकुलम, पलक्कड़ और मलप्पुरम जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने और तेज हवाओं व गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान जताया है। आईएमडी ने बुधवार के लिए राज्य के छह जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ और शेष जिलों में ‘यलो अलर्ट’ भी जारी किया।
 
मुंबई में कुछ अंतराल के बाद फिर हुई बारिश : मुंबई में अगस्त की शुरुआत से मौसम शुष्क रहने के बाद मंगलवार सुबह बारिश का फिर दौर लौट आया, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। शहर के अधिकतर इलाकों में सुबह करीब साढ़े नौ बजे से गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। बांद्रा और बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) जैसे कुछ इलाकों में भारी वर्षा हुई।
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटों के दौरान शहर और उपनगरों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और गरज के साथ बौछारें पड़ने एवं हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है।
 
बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) की सार्वजनिक बस सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं और बारिश के कारण वाहनों का मार्ग परिवर्तित नहीं किया गया है। हालांकि मध्य रेलवे और पश्चिमी रेलवे की उपनगरीय ट्रेन सेवाओं में कुछ देरी हुई है।
 
 
राजस्थान के अलवर में कई जगह भारी बारिश : राजस्थान के विभिन्न जिलों में मानसून की बारिश का दौर जारी है और बीते चौबीस घंटे में अलवर जिले में कई जगह भारी से अति भारी वर्षा हुई।
 
मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार, मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटों में राज्य में कहीं-कहीं पर हल्के से मध्यम वर्षा हुई। अलवर जिले में कहीं कहीं भारी से अति भारी बारिश हुई।
इस दौरान सबसे अधिक 127 मिलीमीटर बारिश बानसूर (अलवर) में दर्ज की गई। अलवर के ही बहरोड़, खैरथल व मंडावर, धौलपुर के राजाखेड़ा, सवाई माधोपुर के गंगापुर, भरतपुर के वैर तथा जयपुर के पावटा में 10 मिमी. से लगभग 80 मिमी. बारिश हुई।
मध्यप्रदेश में तेज बारिश का दौर फिर शुरू : मध्यप्रदेश में एक हफ्ते से थमा तेज बारिश का दौर मंगलवार से एक बार फिर शुरू हो गया। राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। मंगलवार को सागर, इंदौर, पचमढ़ी, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन, बैतूल, धार, गुना, छिंदवाड़ा, मंडला, नर्मदापुरम, बालाघाट और आगर जिले में जबदरस्त बारिश हुई।

इंदौर में मंगलवार सुबह 11 बजे बाद मौसम बदला और कई इलाकों में बादल छा गए। कुछ देर बाद शहर के पूर्वी और मध्य इलाके में बारिश का दौर शुरू हो गया। शाम करीब 4 बजे से लगभग पूरे शहर में तेज बारिश शुरू हो गई। अरसे बाद तेज बारिश होने से लोगों को उमस से राहत मिली है।
सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक सागर में 56, इंदौर में 42, पचमढ़ी में 29, भोपाल एवं जबलपुर में 22, उज्जैन में 19, मलाजखंड में 18, मंडला में 11, धार में 10, छिंदवाड़ा में आठ, उमरिया में छह, गुना में चार एवं बैतूल में एक मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई।

आज भी देश के कई हिस्सों में बरसात होगी, वहीं कुछ राज्यों में भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार असम, मेघालय, केरल, माहे, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, बिहार और झारखंड में बहुत ज्यादा बारिश का अनुमान है। इसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
क्या जम्मू कश्मीर चुनाव से पहले गुलाम नबी आजाद की घर वापसी होगी?