• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Weather forecast for 12 September 2024 for all of India
Last Updated : गुरुवार, 12 सितम्बर 2024 (09:19 IST)

Weather Updates: अगले 3 दिनों तक 19 राज्यों में मूसलधार वर्षा के आसार, IMD ने किया अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुककर हो रही बारिश

Weather Updates: अगले 3 दिनों तक 19 राज्यों में मूसलधार वर्षा के आसार, IMD ने किया अलर्ट - Weather forecast for 12 September 2024 for all of India
Weather Updates: भारतीय मौसम विज्ञान‍ विभाग (आईएमडी) के मुताबिक उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश के विभिन्न इलाकों में भी 15 सितंबर तक जमकर मेघ बरसेंगे। दूसरी ओर उत्तर-पश्चिम, पूर्व, पूर्वोत्तर और मध्यभारत के विभिन्न राज्यों में मूसलधार बारिश का दौर जारी है। राजस्थान के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो रही है।
 
छत्तीसगढ़ में बाढ़ जैसे हालात : छत्तीसगढ़ में भी लगातार बारिश होने से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं और पानी में घिरे 50 लोगों को सुरक्षित बचाया है। अभी कम से कम 3 दिन मौसम की मार से राहत नहीं मिलने वाली है, क्योंकि मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत 19 राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
 
इन राज्यों में 15 सितंबर तक जमकर बरसेंगे मेघ : आईएमडी के अनुसार उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होगी। राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश के विभिन्न इलाकों में भी 15 सितंबर तक जमकर मेघ बरसेंगे। 15-17 सितंबर तक छत्तीसगढ़ में, मध्य महाराष्ट्र में 12 सितंबर को, असम और मेघालय में 13 और 14 सितंबर कर भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और ओडिशा में भी 15 सितंबर तक अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

 
दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुककर हो रही बारिश : दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुककर बारिश हो रही है। दिल्ली में सितंबर माह में अब तक बीते 10 दिन बारिश हुई है। इस वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री कम 32.6 और न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम 23.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आज गुरुवार और कल शुक्रवार के लिए भी अच्छी बारिश की संभावना जताई है। 12 सितंबर को तो बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस कारण से कुछ इलाकों में तेज बारिश की संभावना है और 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा भी चलेगी।
 
दिल्ली में बारिश के बाद कई हिस्सों में यातायात प्रभावित : नई दिल्ली से मिले समाचारों के अनुसार दिल्ली में बुधवार को बारिश के बाद कई हिस्सों में यातायात बाधित होने से यात्रियों को असुविधा हुई। पुलिस ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर बताया कि क्षतिग्रस्त सड़क/गड्ढों के कारण बाहरी रिंग रोड पर मधुबन चौक से पीरागढ़ी की ओर जाने वाले मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ।
 
पुलिस ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि रोहतक रोड पर नांगलोई से टीकरी बॉर्डर की ओर जाने वाले मार्ग पर और इसके दूसरी ओर गड्ढों व जल जमाव के कारण यातायात प्रभावित हुआ है। कृपया मुंडका जाने से बचें और वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करें। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर अक्षरधाम से सराय काले खां की ओर भी यातायात जाम की स्थिति रही।

 
यूपी में भारी बारिश होने का अनुमान, रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी : लखनऊ से मिले समाचारों के अनुसार भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने उत्तरप्रदेश के कई जिलों के लिए 'रेड' और 'ऑरेंज' अलर्ट जारी करते हुए अगले 48 घंटों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। मथुरा और आगरा को 'रेड अलर्ट' के तहत रखा गया है जिसके तहत संभावित प्राकृतिक आपदाओं के लिए उच्चतम स्तर की तैयारियां करने के लिए कहा जाता है। इसके अलावा राज्य के 1 दर्जन से अधिक अन्य जिलों के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया गया है।
 
मथुरा और आगरा के लिए रेड अलर्ट बुधवार सुबह से गुरुवार सुबह तक वैध है। इसके अलावा फर्रुखाबाद, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और शाहजहांपुर को भी गुरुवार और शुक्रवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। उत्तरप्रदेश के राहत आयुक्त जी.एस. नवीन कुमार ने कहा कि प्रभावित जिलों में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को सतर्क रहने और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमें किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें।

 
राजस्थान के कई इलाकों में भारी व अति भारी बारिश की संभावना : जयपुर से मिले समाचारों के अनुसार राजस्थान के कई इलाकों में भारी व अति भारी बारिश का सिलसिला अभी कुछ दिन जारी रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। जयपुर स्थित मौसम केंद्र के अनुसार एक कम दबाव का क्षेत्र बुधवार फिर अवदाब में तब्दील हो गया है और फिलहाल उत्तर-पूर्वी मध्यप्रदेश के ऊपर बना हुआ है और आगामी 24 घंटे में इसके उत्तर-पश्चिम दिशा में पश्चिमी उत्तरप्रदेश की ओर आगे बढ़ने का अनुमान है।
 
मौसम केंद्र के अनुसार इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी 3 से 4 दिन मानसून सक्रिय रहने व मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम केंद्र के अनुसार बुधवार सुबह से शाम 5.30 बजे तक सबसे अधिक बारिश धौलपुर में 55 मिलीमीटर (मिमी), अंता में 23.5 मिमी, माउंट आबू में 15 मिमी, वनस्थली में 13 मिमी, पिलानी में 12 मिमी, जयपुर में 6.4 मिमी, सीकर में 6 मिमी बारिश दर्ज की गई। केकड़ी जिले के टोडाराय सिंह थाना क्षेत्र में बुधवार को बनास नदी में नहाने गए 2 चचरे भाइयों की नदी के गहराई में डूब जाने से मौत हो गई।
 
पुलिस उपनिरीक्षक सुरेन्द्र कुमार गोदारा ने बताया कि कुरासिया गांव में 2 चचेरे भाई सुदर्शन (16) और तेजप्रकाश (17) नदी में नहाने गए उतरे थे। पैर फिसलने पर नदी की गहराई में जाने से दोनों की डूबने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए, वहीं दौसा जिले के मंडावरी थाना क्षेत्र में बुधवार को मोरेल बांध पर नहाने गया 1 युवक पानी के तेज बहाव में बह गया।
 
पुलिस उपनिरीक्षक सुनील टांक ने बताया कि बुधवार सुबह राखला की ढाणी बगड़ी गांव निवासी रिंकू मीणा (25) पानी के तेज बहाव में बह गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस, एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) और एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम युवक की तलाश कर रही है।

 
जयपुर मौसम केंद्र के प्रभारी ने बताया कि पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी 3 से 4 दिन मानसून सक्रिय रहने व मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि भरतपुर, जयपुर, कोटा व अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी, अतिभारी बारिश का दौर 12-13 सितंबर को भी जारी रहने की संभावना है।
 
अधिकारी ने बताया कि राज्य में 14-15 सितंबर से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा कुछ भागों में हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने व सीमावर्ती क्षेत्रों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है।
 
हिमाचल के 5 जिलों में 2 दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट, 37 सड़कें बंद : शिमला से मिले समाचारों के अनुसार हिमाचल प्रदेश के 12 में से 5 जिलों में गुरुवार और शुक्रवार को भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने का 'येलो अलर्ट' जारी किया गया और 17 सितंबर तक राज्य में बारिश का अनुमान है। स्थानीय मौसम विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी।
 
मौसम विभाग ने कहा कि किन्नौर, सिरमौर, सोलन, शिमला और बिलासपुर जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। विभाग ने बागानों, फसलों, कमजोर संरचनाओं और कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचने की आशंका के बारे में भी लोगों को सतर्क रहने को कहा।
 
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) ने बताया कि राज्य में कुल 37 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं। मंडी और कांगड़ा में 10-10 सड़कें, शिमला में 6, सिरमौर में 4, बिलासपुर और कुल्लू में 3-3 और ऊना जिले में 1 सड़क बंद है। एसईओसी ने बताया कि राज्य में 106 बिजली व्यवस्थाओं में भी बाधा उत्पन्न हुई है।

 
राज्य में रुक-रुककर मध्यम बारिश जारी रही और मंगलवार शाम से नाहन में 86.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गईजबकि पावंटा साहिब में 46.4 मिमी, धर्मशाला में 35.4 मिमी, चंबा में 30.5 मिमी, जोत में 28 मिमी और मनाली में 25 मिमी बारिश दर्ज की गई।
 
मध्यप्रदेश में भारी वर्षा से अधिकांश बांध लबालब, खोले गए गेट : मध्यप्रदेश में लगातार बारिश के बाद एक बार फिर नदियां उफान पर आ गई है। सबसे बड़ी नर्मदा नदी में तेजी से पानी बढ़ रहा है और यह खतरे के निशान की तरफ बढ़ रही है। इधर एमपी के कई जिलों से खबर है कि भारी बारिश के कारण बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है। बारिश के अलर्ट को देखते हुए प्रदेश के तीन जिलों के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।
 
जबलपुर क्षेत्र में हुई लगातार बारिश से बरगी बांध के 11 गेट मंगलवार शाम को खोल दिए गए हैं। इससे नर्मदा में तेजी से पानी बढ़ने लगा है। जबलपुर के बरगी डैम से पानी छोड़े जाने के बाद अब नर्मदापुरम जिले में खतरा बढ़ गया है, क्योंकि तवा डैम के भी गेट खुल गए हैं। इससे नर्मदा नदी खतरे के निशान की तरफ तेजी से बढ़ रही है। प्रशासन ने सभी जिलों को अलर्ट घोषित कर दिया है।
 
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में इस बार मानसून ने अच्छी बारिश की है, सभी डैम पहले से ही लबालब हो गए हैं। ऐसे में थोड़ी ही बारिश आने पर उनका पानी छोड़ा जा रहा है। डैम का पानी छोड़ने से ऐसी स्थिति में नदी-नाले जल्दी उफान पर आ जाते हैं।
 
बैतूल जिले के सारनी में सतपुड़ा बांध के 14 में से 5 गेटों को 1-1 फीट तक खोलकर पानी छोड़ा गया जिसके बाद सुबह 9.30 बजे गेटों की संख्या बढ़ाकर 7 कर दी गई। जिससे तवा नदी में 12755 क्यूसेक पानी छोड़ा।
 
मंडला से खबर आ रही है कि मंगलवार की मुसलधार बारिश से बुधवार को सुबह नर्मदा और बंजर नदी का जल स्तर बढ़ गया। छोटे पुल से 5 फीट ऊपर पानी बह रहा है। मंगलवार रात से ही महाराजपुर पेटेगांव के बीच बंजर नदी में पड़ने वाला पुल डूब गया है। बुधवार की सुबह भी पुल से आवागमन बंद रहा।
 
मानसून की द्रोणिका सक्रिय : सुस्पष्ट रूप से चिह्नित निम्न दबाव क्षेत्र उत्तर-पूर्व मध्यप्रदेश और आसपास के क्षेत्रों पर है। संबंधित चक्रवाती परिसंचरण मध्य क्षोभ मंडल स्तर तक फैला हुआ है। 12 सितंबर की शाम तक इसके उसी क्षेत्र में एक डिप्रेशन में तब्दील होने की संभावना है। मानसून की द्रोणिका सक्रिय है और अपनी सामान्य स्थिति के दक्षिण में है। यह बीकानेर, कोटा, गुना, सुस्पष्ट रूप से चिह्नित निम्न दबाव क्षेत्र के केंद्र, अंबिकापुर, जमशेदपुर, दीघा और फिर दक्षिण-पूर्व दिशा में बंगाल के मध्य मार्ग से गुजर रही है।
 
पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक द्रोणिका के रूप में देखा जा रहा है जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर लगभग 72 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ अक्षांश 28° उत्तर के उत्तर में है। गुजरात के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण है। अपतटीय द्रोणिका दक्षिण गुजरात से मध्य केरल तट तक फैली हुई है।
 
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी मध्य मध्यप्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश हुई। अरुणाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, मध्यप्रदेश, मध्य उत्तरप्रदेश, राजस्थान और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।
 
उत्तर-पूर्व भारत, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, विदर्भ, पश्चिम मध्यप्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी गुजरात, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, केरल, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई। पंजाब, बिहार, झारखंड, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु में हल्की बारिश हुई।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार आज गुरुवार, 12 सितंबर को उत्तर मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों में बहुत भारी बारिश संभव है। पूर्वी राजस्थान, पूर्वी गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
 
पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, पूर्वी उत्तरप्रदेश, ओडिशा, विदर्भ, छत्तीसगढ़, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जम्मू-कश्मीर, पंजाब, पश्चिमी राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है।(Photo courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
STF ने असमिया अभिनेत्री और पति को शेयर कारोबार घोटाले में किया गिरफ्तार