• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. We saved you, say thank you, Foreign Minister Jaishankar
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 नवंबर 2023 (12:16 IST)

हमने आपको बचाया शुक्रिया तो कहिए, विदेश मंत्री जयशंकर ने ऐसा क्यों कहा?

हमने आपको बचाया शुक्रिया तो कहिए, विदेश मंत्री जयशंकर ने ऐसा क्यों कहा? - We saved you, say thank you, Foreign Minister Jaishankar
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर को दुनिया के धन्यवाद का इंतजार है। ऐसी इच्छा उन्होंने एक आयोजन में जताई। दरअसल लंदन में भारतीय उच्चायोग द्वारा 'एक अरब लोग दुनिया को कैसे देखते हैं' शीर्षक से आयोजित कार्यक्रम में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने वैश्विक मामलों में भारत की स्थिति पर चर्चा की।

एस जयशंकर ने इस आयोजन में कहा कि मैं आपके शुक्रिया का इंतजार कर रहा हूं। उन्होंने कहा, हमने वास्तव में अपनी खरीद नीतियों के जरिए तेल बाजारों और गैस बाजारों को नरम कर दिया है। हमने वैश्विक मुद्रास्फीति को प्रबंधित किया है। मैं आपके धन्यवाद का इंतजार कर रहा हूं।

हमने बढ़ती कीमतों को रोका : कार्यक्रम में बातचीत करते हुए विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा, भारत ने वैश्विक तेल की कीमतों में बढ़ोतरी को रोक दिया है। बाजार में यूरोप के साथ संभावित प्रतिस्पर्धा को रोका जा सका। वैश्विक बाजारों में भारत के महत्व को स्वीकार करते हुए जयशंकर ने कहा, हमने देखा कि एलएनजी बाजारों में जहां वास्तव में कई आपूर्ति जो पारंपरिक रूप से एशिया में आ रही थीं, उन्हें यूरोप में भेज दिया गया था। ऐसे बहुत से छोटे देश थे जिन्हें पेरिस में अपनी निविदा पर प्रतिक्रिया भी नहीं मिली क्योंकि एलएनजी आपूर्तिकर्ता अब उनके साथ सौदा करने में रुचि नहीं रखते थे।

रूस-यूक्रेन युद्ध पर चर्चा करते हुए एस. जयशंकर ने कहा, लोग सिद्धांतों के बारे में कई बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। लेकिन वे रूचि से प्रेरित रहते हैं। उन्होंने कहा, रूस के साथ संबंध बनाए रखने में हमारा बहुत ज्यादा हित है।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
विदेश मंत्री जयशंकर ने ब्रिटेन में नेताओं के समक्ष उठाया खालिस्तान का मुद्दा