मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Violence of Dera supporters
Written By
Last Updated :चंडीगढ़ , शुक्रवार, 25 अगस्त 2017 (16:41 IST)

डेरा समर्थकों का उत्पात, हिंसा और आगजनी

डेरा समर्थकों का उत्पात, हिंसा और आगजनी - Violence of Dera supporters
चंडीगढ़। साध्वी के साथ दुष्कर्म के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा शुक्रवार को डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह इंसां सजा सुनाने के बाद उनके समर्थक भड़क गए। समर्थकों ने पंजाब के दो स्टेशनों पर आगजनी और तोड़फोड़ की। 
 
हालांकि हिरासत से राम रहीम ने अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने और घर लौट जाने की अपील की है, लेकिन समर्थकों ने आशंका अनुरूप अलग अलग इलाकों में उत्पात शुरू कर दिया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचकूला में अदालत के फैसले के बाद गुस्साई भीड़ ने अदालत पर ही हमला बोल दिया और पुलिस पर पथराव किया। 100 से ज्यादा गाड़ियों में तोड़ और आगजनी की गई। हिंसा के जवाब में पुलिस द्वारा गोलीबारी की गई। हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई।  
 
एक जानकारी के मुताबिक समर्थकों ने पंजाब के दो स्टेशनों पर आग लगा दी़, जिनमें से एक का नाम मलोट और दूसरे स्टेशन का नाम बल्लूआणा मनसा बताया जा रहा है। इसके साथ ही मीडिया को दो वैन भी आग के हवाले कर दी गई। हालांकि पुलिस ने कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है। बताया जा रहा है कि डेरा समर्थकों की हिंसा में दो मीडियाकर्मियों के घायल होने की खबर है। 
 
पंजाब, हरियाणा, हिमाचल में हिंसा : फैसले के बाद राम रहीम समर्थकों ने पंजाब, हरियाणा और हिमाचल को अपनी हिंसा की चपेट में ले लिया है। इस बीच, पंजाब के तीन शहरों भटिंडा, मानसा और फिरोजपुर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। पंचकुला में अदालत के बाहर भी बाबा के समर्थकों ने पथराव किया, जिससे पुलिस को पीछे हटना पड़ा।