मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Video of a Kashmiri man admiring & kissing cutout of Prime Minister
Written By
Last Updated :श्रीनगर , गुरुवार, 21 दिसंबर 2023 (18:47 IST)

वीडियो : Jammu and Kashmir में PM मोदी के कटआउट को चूमने लगा व्यक्ति, आखिर क्यों हुआ भावुक?

वीडियो : Jammu and Kashmir में PM मोदी के कटआउट को चूमने लगा व्यक्ति, आखिर क्यों हुआ भावुक? - Video of a Kashmiri man admiring & kissing cutout of Prime Minister
जम्मू कश्मीर के शहर श्रीनगर में लाल चौक पर अंतरराष्ट्रीय फेरन दिवस (International Pheron Day) के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर आगंतुकों के लिए मुख्य आकर्षण बनी हुई है, जिसे कश्मीरी पारंपरिक ‘ फेरन’ में लपेटा गया है। प्रधानमंत्री का यह चित्र आगंतुकों के लिए मुख्य आकर्षण बन गया है और लोग इसके साथ तस्वीरें खींचते दिखे। इसी दौरान एक व्यक्ति कटआउट के साथ फोटो लेते हुए भावुक हो गया और उसने पीएम मोदी के कटआउट को चूम लिया।
 
अंतरराष्ट्रीय फेरन दिवस मनाने के लिए कई स्थानीय लोग और पर्यटक ऐतिहासिक लाल चौक पर एकत्र हुए। इस अवसर पर कश्मीर घाटी के व्यस्त राजधानी व्यापार केंद्र में जनता का ध्यान आकर्षित करने के लिए पुरुष, महिलाएं और बच्चे पारंपरिक रंगीन फेरन पहनकर ऐतिहासिक लाल चौक पर घंटा घर या क्लॉक टॉवर के पास एकत्र हुए।
 
क्या होता है फेरन : कश्मीर में भीषण ठंड से निपटने के लिए पहना जाने वाला फेरन एक लंबा परिधान है। ‘फेरन’ कश्मीरी संस्कृति की ऐतिहासिक निरंतरता को भी दर्शाता है और लोगों ने डिज़ाइन बदलने के अलावा परिधान में अब तक कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है।

चिल्लईकलां की शुरुआत : स्थानीय भाषा में “ चिल्लई कलां” के नाम से जानी जाने वाली 40 दिनों की सबसे ठंडी सर्दी आज कश्मीर घाटी में ठंड और शुष्कता के साथ शुरू हुई। जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर और घाटी के अन्य हिस्सों में लगातार ठंड पड़ रही है।
 
चिल्लई कलां के बाद फरवरी 2024 में सर्दियों के मौसम के अंत में 20-दिवसीय ‘ चिल्लई खुर्द’ या छोटी ठंड और 10-दिवसीय ‘ चलिया बच्चा’ या बेबी सर्दी होगी।
ये भी पढ़ें
MP : लाड़ली बहना योजना पर CM मोहन यादव का बड़ा बयान, क्या बंद करेगी सरकार