लोकसभा शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन, क्या आरक्षण विधेयक को पास करवा पाएगी मोदी सरकार...
नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन नरेन्द्र मोदी सरकार की परीक्षा का समय है। चुनावों से पहले एक बड़ा कदम उठाते हुए केंद्रीय कैबिनेट ने ‘आर्थिक रूप से कमजोर’ तबकों के लिए नौकरियों एवं शिक्षा में 10 प्रतिशत आरक्षण को सोमवार को मंजूरी दे दी। इससे संबंधित विधेयक मंगलवार को लोकसभा में पेश होगा। ऐसे में इसे पास कराना सरकार की प्राथमिकता होगा।
बीजेपी और विपक्ष कांग्रेस ने अपने सांसदों को मंगलवार को सदन में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है। इसके साथ ही राज्यसभा का शीतकालीन सत्र एक दिन के लिए बढ़ा दिया है।
दरअसल संसद का शीतकालीन सत्र मंगलवार तक ही है। ऐसे में सोमवार देर शाम राज्यसभा का सत्र बुधवार तक के लिए बढ़ाने का ऐलान किया गया।