केंद्रीय मंत्री बोले- अच्छी है अर्थव्यवस्था, लोग शादी कर रहे हैं, हवाईअड्डे ठसाठस हैं...
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री सुरेश अंगड़ी ने अर्थव्यवस्था के बारे में विपक्ष की आलोचनाओं को शुक्रवार को खारिज करते हुए कहा कि हवाईअड्डे और रेलगाड़ियां ठसाठस भरी हैं और लोग शादी कर रहे हैं, जो यह बताता है कि देश की अर्थव्यवस्था 'अच्छी चल' रही है।
रेल राज्यमंत्री अंगड़ी ने कहा कि अर्थव्यवस्था में हर 3 वर्ष में नरमी आती है, लेकिन यह जल्द ही रफ्तार पकड़ लेगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं।
अंगड़ी ने जल्द शुरू होने जा रहे टुंडा खुर्जा ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के निरीक्षण के दौरान कहा, हवाईअड्डे भरे हुए हैं, रेलगाड़ियां ठसाठस हैं, लोग शादी कर रहे हैं। कुछ लोग यह सब कुछ केवल प्रधानमंत्री मोदी की छवि को खराब करने के लिए कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, हर 3 साल में अर्थव्यवस्था में मांग में कमी आती है। यह एक चक्र है। इसके बाद वह फिर रफ्तार पकड़ लेती है। अर्थव्यवस्था की हालत को लेकर कांग्रेस समेत विपक्षी दल सरकार की आलोचना कर रहे हैं।