• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Uddhav Thackray attacks Narendra Modi
Written By
Last Modified: औरंगाबाद , बुधवार, 9 जनवरी 2019 (20:10 IST)

उद्धव ठाकरे का हमला, नरेन्द्र मोदी कैसे कहते हैं, मेरा देश बदल रहा है...

उद्धव ठाकरे का हमला, नरेन्द्र मोदी कैसे कहते हैं, मेरा देश बदल रहा है... - Uddhav Thackray attacks Narendra Modi
औरंगाबाद (महाराष्ट्र)। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बुधवार को दृढ़तापूर्वक कहा कि पीड़ित किसानों की शिकायतों के त्वरित निवारण के लिए सरकार द्वारा प्रभावी कदम उठाया जाना शिवसेना और भाजपा के बीच गठबंधन का आधार है।
         
बीड़ शहर में ठाकरे ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार ने सूखा प्रभावित किसानों को मामूली राहत दी। उन्होंने कहा कि किसानों को ‘ऋण माफी प्रमाणपत्र’ दिया गया, लेकिन ऋण माफी का रुपया सही व्यक्ति तक पहुंचना अभी भी बाकी है।
 
ठाकरे ने कहा कि कृषि के लिए पानी नहीं है, जानवरों के लिए चारा नहीं है और युवकों के लिए रोजगार नहीं है, फसल बीमा योजना के तहत क्षतिपूर्ति नहीं है, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कैसे कहते हैं कि ‘मेरा देश बदल रहा है'।
 
उन्होंने कहा कि भाजपा ने सौभाग्य योजना की शुरुआत की जिसके तहत बिजली कनेक्शन मुफ्त देना था, लेकिन जमीनी हकीकत में क्रियान्वयन हुआ ही नहीं। ठाकरे ने कहा कि शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे कहते थे पार्टी झूठे चुनावी वादे कर मंत्री पद पाने पर विश्वास नहीं करती।
 
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पिछले साढे चार वर्ष में परेशान किसानों और राम मंदिर मुद्दे को हल करने में पूरी तरह विफल रही। इसलिए अब आप को तय करना है कि आगामी चुनाव में किस पार्टी को मतदान करना है।
 
बीड़ का दौरा करने के बाद ठाकरे सूखा प्रभावित इलाका जालना और परभणी का भी दौरा करेंगे। ठाकरे 30 ट्रक जानवरों का चारा के अलावा बीड़ शहर के गरीब परेशान लोगों को राहत सामग्री बांटी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पेट के आर-पार हो गई लकड़ी, खुद चलकर घर पहुंचा और सुनाई आपबीती