बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Trumps tough message for pakistan result of modis diplomacy
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 2 जनवरी 2018 (08:13 IST)

पाकिस्तान को ट्रंप का सख्त संदेश मोदी की कूटनीति का नतीजा

पाकिस्तान को ट्रंप का सख्त संदेश मोदी की कूटनीति का नतीजा - Trumps tough message for pakistan result of modis diplomacy
नई दिल्ली। भाजपा ने दावा किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से पाकिस्तान को दिया गया सख्त संदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कूटनीति का नतीजा है।
 
भाजपा प्रवक्ता जी.वी.एल. नरसिम्हा राव ने एक ट्वीट में कहा, 'टेररिस्तान को झूठा कहने और पाक की धोखेबाजी को खत्म करने का संकेत देने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति का शुक्रिया। प्रिय राहुल जी, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की कूटनीति का नतीजा है।
 
उन्होंने कहा कि भारतीय थलसेना पर निशाना साधने की बजाय आप पाक का ड्रामा कब देखेंगे? क्या आप इस झिड़की पर अय्यर को गले लगाने और पाकिस्तान को सांत्वना देने के लिए जा रहे हैं? राव ने यह टिप्पणी तब की जब ट्रंप ने कहा कि पाकिस्तान ने अमेरिका को झूठ और धोखे के सिवा कुछ नहीं दिया है और उसने आतंकवादियों को महफूज ठिकाने मुहैया कराए हैं।
 
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कठोर शब्दों में किए गए एक ट्वीट में कहा, 'अमेरिका ने बेवकूफी से पिछले 15 साल से ज्यादा समय से पाकिस्तान को 33 अरब अमेरिकी डॉलर से ज्यादा की रकम दी है और उसने हमारे नेताओं को मूर्ख मानते हुए हमें झूठ एवं धोखे के सिवा और कुछ नहीं दिया। उन्होंने ऐसे आतंकवादियों को सुरक्षित ठिकाने मुहैया कराए हैं जिन्हें हम अफगानिस्तान में तलाश रहे हैं। अब और नहीं।' (भाषा)
ये भी पढ़ें
बंगाल के होटल में बिहार के मंत्री की पिटाई