• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. train accident in maharashtra gondiya, 50 injured
Written By
Last Updated : बुधवार, 17 अगस्त 2022 (10:22 IST)

बड़ी खबर, महाराष्ट्र के गोंदिया में पैसेंजर ट्रेन की मालगाड़ी से टक्कर, 4 डिब्बे पटरी से उतरे

बड़ी खबर, महाराष्ट्र के गोंदिया में पैसेंजर ट्रेन की मालगाड़ी से टक्कर, 4 डिब्बे पटरी से उतरे - train accident in maharashtra gondiya, 50 injured
गोंदिया। महाराष्ट्र के गोंदिया में रात करीब 2.30 बजे पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्रेन के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस दर्दनाक हादसे में कई यात्री मामूूूली रूप से घायल हो गए। एक यात्री को बेचैनी की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
 
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से राजस्थान के जोधपुर जा रही ट्रेन के मालगाड़ी से टकराने से यह हादसा हुआ। फिलहाल किसी की मौत की सूचना नहीं है।

कहा जा रहा है कि एक ही ट्रैक पर दो ट्रेनों के आने के चलते यह हादसा हुआ। ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन रवाना हुई थी। इसी ट्रैक पर मालगाड़ी भी नागपुर की तरफ जा रही थी। 

एसईसीआर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि ‘भगत की कोठी एसएफ एक्सप्रेस’ (20843) का चालक ट्रेन को नियंत्रित नहीं कर सका, जिसके कारण ट्रेन ने अपने आगे खड़ी एक मालगाड़ी को टक्कर मार दी।'

टक्कर लगने के कारण एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी के चार पहिए पटरी से उतर गए, घटना में कोई यात्री गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। केवल कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं। एक यात्री को बेचैनी की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
 
सूचना मिलने के बाद रेलवे अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। तत्काल मरम्मत का काम शुरू किया गया, जिसके बाद एक्सप्रेस ट्रेन आगे की यात्रा पर रवाना हो गई।