शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Main accused of Morena shootout arrested after short encounter
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: मंगलवार, 9 मई 2023 (11:20 IST)

मुरैना शूटआउट के दोनों मुख्य आरोपी शॉर्ट एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती

firing in morena
Morena short encounter: मुरैना के लेपा गांव में जमीनी विवाद में 6 लोगों की हत्या के मामले में  पुलिस ने घटना के दोनों मुख्य आरोपियों को शॉर्ट एनकाउंटर के बाद गिफ्तार कर लिया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मुरैना की घटना में पुलिस ने दोनों मुख्य आरोपियों अजीत और भूपेंद्र को आज सुबह 5 बजे चंबल नदी के उसेध घाट में शॉर्ट एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। शॉर्ट एनकाउंटर में  मुख्य आरोपी अजीत के पैरों में गोली लगी है और उसे इलाज के लिए मुरैना जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।

गौरतलब कि मुरैना के लेपा गांव में हुए जमीनी विवाद में खूनी हत्याकांड में 6 लोगों की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या की इस पूरी वारदात कैमरे में भी कैद हो गई। पीड़ित परिवार की बेटी ने पूरा घटनाक्रम अपने मोबाइल में कैद करने के साथ घटना की सूचना पुलिस को भी दी। हत्याकांड के वीडियो में हमलावर पीड़ित परिवार के  लोगों को लाठियों से पीट रह है कुछ लोग बंदूक और लाठी लेकर सड़क पर खड़े हैं और इन सबके बीच ताबड़तोड़ गोलियां चल रही है और यह गोलियां लोगों को मौत के घाट उतार दी हुई नजर आ रही है। घटना में लेस कुमारी पत्नी वीरेंद्र सिंह, बबली पत्नी नरेंद्र सिंह तोमर, मधु कुमारी पत्नी सुनील तोमर, गजेंद्र सिंह पुत्र बदलू सिंह, सत्य प्रकाश पुत्र गजेंद्र सिंह, संजू पुत्र गजेंद्र सिंह की मौत हो गई थी।

घटना के बाद फायरिंग करने वाले दोनों मुख्य आरोपी अजीत और भूपेंद्र मौके से फरार हो गए थे। वहीं हत्याकांड में पुलिस ने 9 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया थी। घटना के बाद पुलिस मुख्य आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी। जिसके बाद आज पुलिस ने दोनों मुख्य आरोपियों को गिफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें
Shraddha walker murder : आफताब पर चलेगा हत्या का केस, अदालत ने तय किए आरोप