शुक्रवार, 20 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. tejashwi yadav and mansukh mandaviya on darbhanga AIIMS
Written By
Last Updated : रविवार, 13 अगस्त 2023 (13:26 IST)

दरभंगा एम्स पर भिड़े मनसुख मांडविया और तेजस्वी यादव, क्या झूठ बोल रहे हैं पीएम मोदी?

tejashwi yadav and mansukh mandaviya
Darbhanga AIIMS : दरभंगा में एम्स को लेकर सोशल मीडिया पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव के बीच जंग छिड़ गई। दोनों ने एक-दूसरे पर करारे हमले किए।तेजस्वी यह साबित करने में लगे रहे हैं कि पीएम मोदी ने दरभंगा एम्स पर झूठ बोला तो मांडविया ने इस मामले में बिहार सरकार को कटघरे में खड़ा करने का प्रयास दिया।
 
तेजस्वी यादव के आरोपों पर जवाब देते हुए मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर कहा- प्रिय तेजस्वी जी, मोदी सरकार विकास में राजनीति नहीं करती बल्कि विकास की राजनीति करती है। हमारी नीयत साफ है।
 
उन्होंने कहा कि एम्स दरभंगा की अनुमति मोदी सरकार ने 19 सितंबर 2020 को दी थी और बिहार सरकार ने 3 नवंबर 2021 को जमीन दी। 26 मई 2023 को भारत सरकार ने बिहार सरकार को पत्र लिखकर कहा कि उपलब्ध करवाई गई जमीन एम्स निर्माण के लिए उपयुक्त नहीं है। आप ही बताओ जमीन को क्यूं बदला गया, किसके हित में बदला गया?
 
स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने एक और ट्वीट कर तेजस्वी से कहा- बिहार की विधानसभा में आपके ही विधायक ने एम्स के लिए दी गई अनुपयुक्त जमीन के लिए क्या कहा था? राजनीति से बाहर आइए और एम्स बनाने के लिए तत्काल उचित जगह दीजिए ! हम बिहार में एम्स बनाने के लिए तैयार हैं।
 
इसके जवाब में तेजस्वी ने कहा कि यह कौन से अदृश्य विकास की राजनीति है कि जहां स्वास्थ्य मंत्रालय ने AIIMS के लिए अभी तक स्थल फाइनल किया ही नहीं है और आदरणीय प्रधानमंत्री जी कह रहे है वहाँ एम्स खोल दिया गया है?
 
जिस काल अवधि का आप वर्णन कर रहे है उस वक़्त से लेकर पूर्व के कई वर्षों तक बिहार में BJP के ही स्वास्थ्य मंत्री रहे है। शायद आप उनकी असफलता को इंगित कर रहे है।
 
गौरतलब है कि तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा था- आज प्रधानमंत्री जी दरभंगा में AIIMS खुलवाने का झूठा श्रेय ले रहे थे। वस्तुस्थिति ये है कि बिहार सरकार ने निःशुल्क 151 एकड़ जमीन केंद्र को इसकी स्थापना के लिए दी। साथ ही 250 करोड़ से अधिक मिट्टी भराई के लिए आवंटित किए लेकिन दुर्भाग्यवश राजनीति करते हुए केंद्र ने प्रस्तावित AIIMS के निर्माण को स्वीकृति नहीं दी।
 
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
जानिए कौन है वीर दुर्गादास, जिन्‍होंने कूटनीति से उड़ाई थी औरंगजेब की नींद